फ़िरोज़ाबाद में शीतकाल के दौरान ज़रूरतमंदों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी ने शनिवार रात को नगर निगम क्षेत्र में संचालित स्थायी और अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन रैन बसेरों में मौजूद व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। नगर आयुक्त ने विशेष रूप से मेडिकल कॉलेज परिसर के पास स्थित रैन बसेरे का दौरा किया। उन्होंने वहाँ ठहरने वाले लोगों की संख्या, साफ-सफाई, बिस्तर, कंबल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, नगर आयुक्त ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पता और ठहराव की जानकारी रजिस्टर में नियमित रूप से दर्ज की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम की प्राथमिकता है कि ठंड के मौसम में गरीब, असहाय और बेघर लोगों को हर हाल में सुरक्षित एवं सम्मानजनक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि रैन बसेरों की नियमित निगरानी की जाए। साथ ही, आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कंबल और हीटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि कड़ाके की ठंड में किसी को परेशानी न हो।
https://ift.tt/f50x3nQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply