गाजीपुर समाजवादी महिला सभा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और यूपी कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। संगठन का आरोप है कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक महिला के नकाब को छूने और इस घटना का समर्थन करने वाले दो मंत्रियों की टिप्पणियां महिलाओं के सम्मान के खिलाफ हैं। गाजीपुर जिलाध्यक्ष विभा पाल ने कहा कि हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आचरण महिलाओं के प्रति असंवेदनशील मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का समर्थन में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए, जिससे समाज में आक्रोश फैल गया। महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल महिलाओं का अपमान हैं, बल्कि समाज में महिलाओं की गरिमा और सम्मान के मूल्यों को भी ठेस पहुंचाती हैं। संगठन का मानना है कि इस प्रकार के बयान और व्यवहार से समाज में गलत संदेश जाता है, जो महिलाओं के प्रति असम्मान और हिंसा को बढ़ावा दे सकता है। समाजवादी महिला सभा गाजीपुर ने तीनों नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/0l7TBSc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply