गुजैनी थानाक्षेत्र के जरौली फेस-2 में नकाबपोश तीन चोरों ने ज्वैलरी शॉप को अपना निशाना बनाया। शातिरों ने पहले शटर और फिर अलमारी तोड़कर उसमें रखे करीब तीन किलो चांदी के गहने पार कर दिए। आरोपी पास रखी तिजोरी काटने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि इस बीच सड़क पर आहट होने ने आरोपी दुकान से निकल भागे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जरौली फेस-2 के गोपालपुरम सोसाइटी निवासी गौरव वर्मा की मोहन धाम सोसाइटी में बाला जी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। शनिवार को समय पर दुकान बंद कर वह घर गए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी के अनुसार रविवार तड़के 3:14 बजे चेहरा ढके तीन चोर शटर के पास आए। इन लोगों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा और फिर अंदर रखी अलमारियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों में से एक शातिर दुकान में दाखिल हुआ। उसने अंदर रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब 3 किलोग्राम चांदी के बने गहने पार कर दिए। इनमें पायल, बिछिया, चैन, कड़े, बच्चों के कड़े सहित अन्य चांदी के गहने शामिल हैं। पीड़ित ने बताया कि सुबह टहलने वाले लोगों का निकलना शुरू होने पर 3:50 बजे आरोपी दुकान से बाहर निकल गया। इसके बाद वह साथियों संग पैदल पिपौरी की ओर भाग निकला। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सुबह दुकान खोलने पहुंचने तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने आरोपियों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि वारदात से दो घंटे पहले भी आरोपियों ने शटर तोड़ने की कोशिश की थी, हालांकि आहट होने के चलते थोड़ी देर बाद वारदात को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही आने जाने के रास्तों का फुटेज देखा जा रहा है।
https://ift.tt/ERzmDvO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply