मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आयुष राय पुत्र विक्रम राय के रूप में हुई है, जो पीली कोठी गाँठा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ का निवासी है। उसे अवैध रूप से रासायनिक उर्वरक (पोटाश, डीएपी, जिंक) निर्मित करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बीते दिनों नकली डीएपी खाद बनाने वाली इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। उस समय मौके से चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें 2 दिसंबर को जेल भेजा गया था। यह गिरोह किसानों को नकली खाद बेचकर धोखाधड़ी कर रहा था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में दोहरीघाट पुलिस टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक पंकज कुमार यादव और कांस्टेबल मनोज कुमार यादव शामिल थे।
https://ift.tt/B7ewTND
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply