बदायूं के बिसौली में ऊषा, प्रेस्टिज और वी-गार्ड जैसी कंपनियों के नकली घरेलू उपकरण बेचने के आरोप में एक दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान फर्जी होलोग्राम लगे मिक्सर ग्राइंडर, केतली और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बरामद किए। यह कार्रवाई स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत फील्ड ऑफिसर दीप सिंह की शिकायत पर की गई। कानपुर नगर निवासी दीप सिंह ने बिसौली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी अधिकृत कंपनियों के नकली उत्पाद एक दुकानदार द्वारा बेचे जा रहे हैं। सूचना के आधार पर दीप सिंह अपनी टीम के साथ पुलिस के साथ दुकान और गोदाम पर पहुंचे। जांच के दौरान ऊषा कंपनी के 27 मिक्सर ग्राइंडर, प्रेस्टिज के 21 उत्पाद और वी-गार्ड की 33 केतली व 18 अन्य उत्पाद फर्जी होलोग्राम के साथ बरामद हुए। बरामद सभी सामान को कब्जे में लेकर थाने में जमा कराया गया और उनके नमूने सील किए गए। दुकानदार की पहचान बिसौली निवासी नीरज अग्रवाल पुत्र नरेश चंद्र अग्रवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63 और 65 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि सभी कंपनियों के फर्जी होलोग्राम ‘जीवनपक्षी’ ब्रांड के डिब्बों पर लगे थे। पुलिस ने बताया कि बरामद नकली माल की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए सभी उत्पादों को सील किया गया है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच जारी रहेगी।
https://ift.tt/f21MHpO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply