मैनपुरी जिला अस्पताल के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता की जानकारी ली। डॉ. सिंह ने मरीजों से पूछा कि उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं या नहीं। साथ ही, बेडशीट और अन्य सुविधाओं को लेकर किसी असुविधा का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है, इसकी भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कम से कम दो बार सफाई होनी चाहिए। सार्वजनिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया और उनमें पाई गई कमियों को दो दिन के भीतर दूर करने के निर्देश दिए गए। शौचालयों की रंगाई-पुताई कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर जोर दिया गया। डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सभी स्वास्थ्य सेवाओं को जनता तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में चल रहे अधूरे कार्यों को भी जल्द पूरा करने की बात कही।
https://ift.tt/aHt19Fb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply