सीतापुर में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सड़क सुरक्षा को लेकर सीतापुर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। ड्रिंक एंड ड्राइव पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह विशेष कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर की गई। अभियान के दौरान ब्रेथ एनालाइजर की मदद से वाहन चालकों की जांच की गई। पुलिस द्वारा की गई जांच में कई वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए। ब्रेथ एनालाइजर में एल्कोहल की मात्रा अधिक पाए जाने पर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के तहत शहर भर में 50 से अधिक चालान किए गए, जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस विशेष अभियान में सीओ सदर नेहा त्रिपाठी, शहर कोतवाल अनूप शुक्ला, ट्रैफिक इंस्पेक्टर फरीद अहमद तथा महिला थाना प्रभारी मधु यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों ने टीमों के साथ अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग कराई, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जांच के दायरे में लाया जा सके। अभियान शहर के लालबाग, बस स्टैंड, बहुगुणा चौराहा, मंडी चौकी सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाया गया। पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया दोनों प्रकार के वाहनों की जांच की। इस दौरान कई वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि नव वर्ष के जश्न के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि नव वर्ष का जश्न जिम्मेदारी के साथ मनाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
https://ift.tt/wsdr649
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply