DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नए साल में लखनऊ को मेट्रो की सौगात:फेज-2 का काम होगा शुरू, स्टेशनों के लिए LDA से मांगी गई जमीन, बसंतकुंज में बनेगा डिपो

नए साल के साथ लखनऊ की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलने जा रही है। लखनऊ मेट्रो के सेकंड फेज के निर्माण कार्य की शुरुआत नए साल में होने जा रही है। केंद्र सरकार से 5801 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। स्टेशनों के लिए मिट्टी की जांच पूरी होने के बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा गया है। नए साल में 11 किमी से ज्यादा ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो मेट्रो फेज-2 के तहत चारबाग से वसंत कुंज तक 11 किलोमीटर से अधिक लंबाई में ब्लू लाइन बनेगी। इसमें 4.286 किमी एलिवेटेड और 6.879 किमी अंडरग्राउंड रूट शामिल होगा। घनी आबादी वाले इलाकों से गुजरने के कारण अंडरग्राउंड हिस्से की लंबाई ज्यादा रखी गई है। नए साल में 12 नए स्टेशन, चारबाग बनेगा इंटरचेंज ब्लू लाइन पर कुल 12 स्टेशन होंगे। चारबाग पर फेज-1 से जुड़ने वाला इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। चारबाग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी स्टेशन, मेडिकल कॉलेज और चौक अंडरग्राउंड होंगे, जबकि ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग और वसंत कुंज एलिवेटेड स्टेशन होंगे। पुराने लखनऊ को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम मेट्रो प्रशासन ने चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग, चौक स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क, वसंत कुंज स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल और हरदोई रोड मछली मंडी के पास जमीन मांगी है। जमीन को लेकर शासन स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं और नए साल में अंतिम बैठक के बाद काम शुरू होने की उम्मीद है। KGMU पहुंचना होगा आसान, जाम से मिलेगी राहत नए साल में शुरू होने वाली यह मेट्रो लाइन रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और एयरपोर्ट को KGMU से जोड़ेगी। इससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों और तीमारदारों को बड़ी सुविधा मिलेगी। साथ ही अमीनाबाद और चौक जैसे व्यस्त बाजारों में जाम से राहत मिलेगी। यूपी मेट्रो के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को PIB से मिली मंजूरी लखनऊ के लिए नए साल का बड़ा तोहफा है। यह परियोजना शहर की बढ़ती आबादी और यातायात की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।


https://ift.tt/TjbEIGX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *