आगरा में नए साल के जश्न के लिए ट्रेनों में जगह नहीं, हवाई किराया भी महंगा हो गया है। दक्षिण भारत घूमने के लिए सबसे ज्यादा मारामारी है, ट्रेनों में आरक्षण नहीं या वेटिंग 90 के पार है। एसी द्वितीय, तृतीय और स्लीपर कोच में सबसे ज्यादा मारामारी है। हवाई किराया भी आसमान छू रहा है, बंगलूरू फ्लाइट का किराया 11 हजार से 29 हजार रुपए तक पहुंच गया है। दक्षिण भारत और लंबी दूरी की ट्रेन में सीट को लेकर सबसे अधिक मारामारी एसी द्वितीय, तृतीय और स्लीपर कोच में है। एसी प्रथम कोच में वेटिंग कम है। वहीं जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी, बंगलूरू राजधानी, भोपाल शताब्दी, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, बांद्रा-अमृतसर एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, पुणे-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस में वेटिंग ज्यादा है। खेरिया एयरपोर्ट से वर्तमान में चार शहरों मुंबई, बंगलूरू, अहमदाबाद और हैदराबाद की फ्लाइट हैं। 25 से 29 दिसंबर के बीच बंगलूरू फ्लाइट का किराया 11 हजार से 29 हजार रुपए से अधिक पहुंच गया है। अन्य जगहों की फ्लाइट का किराया 10 हजार से 18 हजार रुपये तक है। एयरपोर्ट डायरेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि बंगलूरू फ्लाइट में बुकिंग फुल है। शनिवार को फ्लाइट का शेड्यूल सामान्य रहा।
https://ift.tt/5gfwPFG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply