नववर्ष 2026 की पहली सुबह अयोध्या में आस्था और श्रद्धा के रंग में रंगी नजर आई। साल के पहले दिन रामनगरी के प्रमुख मंदिरों राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही सरयू तट से लेकर मंदिर परिसरों तक ‘जय श्रीराम’ और ‘बजरंगबली’ के जयकारे गूंजते रहे। हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं, वहीं राम मंदिर में श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के चरणों में माथा टेककर नए साल की मंगलकामना की। देश-विदेश से पहुंचे भक्तों ने परिवार के साथ पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। मंदिर परिसरों में अतिरिक्त पुलिस बल, स्वयंसेवक और सीसीटीवी निगरानी तैनात रही। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग और सुचारु दर्शन व्यवस्था बनाई गई, जिससे दर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। नए साल के पहले दिन रामनगरी में उमड़ी यह भीड़ इस बात का संकेत है कि अयोध्या आस्था के वैश्विक केंद्र के रूप में लगातार अपनी पहचान मजबूत कर रही है। गुप्तारघाट और राम की पैड़ी पर युवा मनाएंगे नया साल नए साल 2026 के स्वागत को लेकर अयोध्या में जबरदस्त उत्साह है। नववर्ष के पहले दिन गुप्तारघाट, राम की पैड़ी, राजघाट पार्क और कंपनी गार्डन युवाओं व परिवारों की भीड़ से गुलजार रहने वाले हैं। नए साल की खुमारी में डूबे युवा जहां गुप्तारघाट में नौकायन और सरयू दर्शन का प्लान बना चुके हैं, वहीं बच्चे और परिवार कंपनी गार्डन में झूले व मनोरंजन का आनंद लेने को उत्साहित दिख रहे हैं। पिकनिक मनाने के लिए दूर-दराज से पहुंचे लोग सपरिवार अयोध्या पहुंचे हैं। राम की पैड़ी, गुलाबबाड़ी, राजघाट, शहीद उद्यान और सरयू के घाटों पर भी युवाओं की मौजूदगी बढ़ने की संभावना है। उधर, नए साल के स्वागत को लेकर होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों में पार्टियों की तैयारी पूरी है। कई स्थानों पर पहले से बुकिंग हो चुकी है और कुछ आयोजनों में टिकट व्यवस्था भी रखी गई है। हुड़दंगई की तो होगी कार्रवाई हर्षोल्लास के बीच हुड़दंग पर सख्ती तय है। नववर्ष को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस अलर्ट मोड में है। शहर से गांव तक गश्ती दल तैनात किए गए हैं। नशे की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर से लैस टीमें सक्रिय हैं। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी से शांति और संयम के साथ नया साल मनाने की अपील की है।
https://ift.tt/B4MWFTk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply