अयोध्या में नए साल के जश्न के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और अराजकता फैलाने वालों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या डॉ. गौरव ग्रोवर ने स्पष्ट किया है कि जश्न के नाम पर सड़कों पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर के सभी तिराहों और एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच की जाएगी। विशेष रूप से ब्रेथ एनालाइजर के साथ पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी। यदि कोई चालक शराब के नशे में पाया जाता है, तो उसका भारी चालान काटा जाएगा। इसके साथ ही वाहन को जब्त कर चालक का लाइसेंस भी रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे जश्न के दौरान जिम्मेदार बनें। यदि शराब का सेवन करते हैं, तो खुद गाड़ी चलाने के बजाय टैक्सी का उपयोग करें या किसी ऐसे व्यक्ति को साथ रखें जिसने नशा न किया हो। पुलिस क्षेत्र अधिकारी मिल्कीपुर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों®/प्रभारी निरीक्षकों को नववर्ष और पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र के प्रमुख चौराहों और कस्बों में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर बाइक और चार पहिया वाहन चालकों की जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी थानों को ब्रेथ एनालाइजर मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, जो तत्काल शराब के सेवन का पता लगा सकेंगी। क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/DoyL2p3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply