नए साल के पहले दिन आगरा में विश्व धरोहर ताजमहल को देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। सुबह से ही ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए पर्यटकों में खासा उत्साह नजर आया। थोड़ी धुन्ध के साथ ही ताजमहल का पर्यटकों ने दीदार किया। सुबह होते ही ताजमहल परिसर के आसपास पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई। टिकट काउंटर से लेकर प्रवेश द्वार तक भीड़ का दबाव बना रहा। देशी के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में ताजमहल पहुंचे। विदेशी सैलानियों ने ताजमहल के साथ जमकर सेल्फी ली और इसकी खूबसूरती को अपने कैमरों में कैद किया। कुल 45000 पर्यटकों ने आज ताज़दीदार किया। इस दौरान कई विदेशी पर्यटक भारतीय परिधान पहनकर ताजमहल घूमते नजर आए, जो आकर्षण का केंद्र बने रहे। सुरक्षा व्यवस्था के बीच पर्यटकों को कतार में लगकर प्रवेश दिया गया। पर्यटन विभाग के अनुसार, नए साल के मौके पर पर्यटकों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक रही। ताजमहल के आसपास होटल, पार्किंग और बाजारों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।
https://ift.tt/BjO29Vx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply