पीलीभीत पुलिस ने नववर्ष के जश्न के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव के निर्देश पर जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर छेड़खानी करने वाले तत्वों से निपटने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। एसपी ने बताया कि जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट, होटल और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 200 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर के नौगवां चौराहा, आसाम चौराहा, डिग्री कॉलेज चौराहा, छतरी चौराहा और सुनहरी मस्जिद चौराहे सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त पिकेट तैनात रहेगी। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। 31 दिसंबर की शाम 6 बजे से रात 2 बजे तक जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। पुलिस की टीमें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आने-जाने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग करेंगी। इसके अलावा, होटल, ढाबे, धर्मशाला और सिनेमा घरों में भी संदिग्धों की तलाश की जाएगी। प्रमुख सड़कों पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। पुलिसकर्मी वायरलेस सेट के साथ तैनात रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत बैकअप मिल सके। एसपी अभिषेक यादव ने स्पष्ट किया है कि जश्न के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सभी क्षेत्राधिकारियों (CO) और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यूपी 112 की गाड़ियां लगातार भ्रमणशील रहें। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और शोर-शराबा कर माहौल बिगाड़ने वालों को हिरासत में लेने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस की इस मुस्तैदी का उद्देश्य यह है कि आम नागरिक बिना किसी डर और व्यवधान के सपरिवार नए साल का आनंद ले सकें। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाएं और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को दें।
https://ift.tt/xYauwDb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply