लखनऊ की बसंतकुंज योजना में स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल को नए साल के अवसर पर आम पर्यटकों के लिए खोले जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा स्थल के संचालन, सुरक्षा एवं रख-रखाव को लेकर 30 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही म्यूजियम ब्लॉक भी अफसर की निगरानी में संचालित किया जाएगा। राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। लोकार्पण के बाद उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया था। जिसके बाद उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था के तहत राष्ट्र प्रेरणा स्थल के गेट और म्यूजियम ब्लॉक में सैनिक कल्याण निगम से 30 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। वहीं, नए साल से पहले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल की साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया है। परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा और सुगम आवागमन पर विशेष ध्यान दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल के खुलने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
https://ift.tt/7jrcygL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply