DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नए साल पर द्वारकाधीश मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब:श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के किए दर्शन, राधे-राधे के नारों से गूंजा शहर

मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में नववर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। देश के विभिन्न राज्यों से हजारों भक्त ठाकुर जी के दर्शन और आराधना के साथ नए साल की शुरुआत करने पहुंचे। सुबह से ही मंदिर के बाहर लंबी कतारें लग गईं, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। नववर्ष के अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। रंगीन रोशनी, फूलों और पारंपरिक अलंकरण से मंदिर की शोभा देखते ही बन रही थी। श्रद्धालु ठाकुर जी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि नववर्ष पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। शांतिपूर्ण दर्शन सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश और निकास की सुचारु व्यवस्था के साथ अनुशासन बनाए रखा जा रहा है, ताकि सभी भक्त सहजता से ठाकुर जी के दर्शन कर सकें। मंदिर प्रांगण में नववर्ष के उपलक्ष्य में विशेष धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सुबह से ही शहनाई वादन, मंगल ध्वनि और पारंपरिक सांस्कृतिक आयोजनों से वातावरण पूरी तरह भक्तिरस में डूबा रहा। दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपने अनुभव भी साझा किए। हिमाचल प्रदेश से आईं प्रभा शर्मा ने बताया कि ब्रज में आकर उन्हें गहरी शांति और सुकून की अनुभूति हुई। वहीं राजस्थान के कोटा से आईं इंजीनियरिंग की छात्रा उन्नति ने कहा कि ठाकुर जी के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। एक अन्य श्रद्धालु रोहित ने कहा कि नववर्ष मनाने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन ब्रज आकर ठाकुर जी के दर्शन करना सबसे बड़ा उत्सव है। द्वारकाधीश मंदिर में उमड़ी यह भीड़ श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और भक्ति का जीवंत प्रतीक बनकर सामने आई।


https://ift.tt/CtJRpiZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *