कासगंज शहर के प्राचीन मां चामुंडा मंदिर में नववर्ष के अवसर पर हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां चामुंडा के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की। इस दौरान भाजपा एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी भी अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। देशभर में नववर्ष का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कासगंज का प्राचीन मां चामुंडा मंदिर इस अवसर पर विभिन्न लाइटों से सजाया गया था, जिससे मंदिर का नजारा आकर्षक लग रहा था। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों भक्त मंदिर पहुंचे। भक्तों ने मां चामुंडा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने इस तरह अपने नए वर्ष की शुरुआत की। बीजेपी एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी देर शाम अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से नारियल चढ़ाकर मां चामुंडा की पूजा की और आशीर्वाद लिया। मंदिर पहुंची एक भक्त रेखा ने बताया कि मंदिर को सुंदर ढंग से सजाया गया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में भक्त मंदिर आकर पूजा-पाठ और दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं।
https://ift.tt/K3ofLBw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply