DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नए साल के जश्न में ASP ने कूट दिए नेताजी:4 पैग लगाने के बाद पुलिस अफसर ने सरकार की सहयोगी पार्टी के नेता को पीटा

मुरादाबाद में नए साल के जश्न में एक अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के अधिकारी ने सत्ता की सहयोगी पार्टी के नेता की लात घूसों से पिटाई कर दी। माहौल 4 पैग लगाने के बाद गरम हुआ। जिसमें सत्ता की सहयोगी पार्टी के नेता बहक गए। उन्होंने एएसपी से बदसलूकी शुरू कर दी तो एएसपी ने नेताजी पर लात और थप्पड़ बरसा दिए।
मामला साइड पोस्टिंग में चल रहे एक अपर पुलिस अधीक्षक के आवास का है। 2 दिन पहले सरकार की दो सहयोगी पार्टियों के 2 नेता अपर पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंचे थे। यहां कैंप फायर किया गया। नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। पैग शुरू हो गए और साहब का कुक बीच-बीच में व्यंजन परोसने लगा।
जश्न मना रहे तीनों में लोगों में काफी पुराना ताल्लुक है। लिहाजा 4 पैग के बाद दोनों में से एक नेताजी एएसपी के साथ बेतकल्लुफ हो गए। इस बीच एक मंत्री को लेकर बातचीत शुरू हुई। नेताजी अपनी पार्टी के मंत्री से अपने संबंधों का बखान करने लगे। किसी बात पर एएसपी ने मंत्री को लेकर एक टिप्पणी कर दी। इसके बाद नेताजी खड़े हो गए और साहब से बदसलूकी करने लगे।
इस पर साहब का मूड बिखर गया। उन्होंने नेताजी की अपने आवास पर ही लात घूसों से पिटाई कर दी। नौबत मारपीट तक पहुंची तो दूसरे नेताजी ने बीच बचाव किया। पिटने वाले नेताजी किसी तरह वहां से बचकर भागे। उनके जाने के बाद एएसपी ने दूसरे नेता को पकड़ लिया। कैंप फायर से एक लकड़ी निकालकर नेताजी की खबर लेनी शुरू कर दी। ये नेताजी भी सरकार के सहयोगी दल के एक पदाधिकारी हैं। ये नेताजी पिछले दिनों एक माननीय को पैकेज में रशियन लाकर देने के लिए सुर्खियों में रहे थे।
बहरहाल इधर-उधर महफिल के कॉमन मेंबर्स को कॉल करके किसी तरह ये मामला सुलटाया गया।


https://ift.tt/xalrJdo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *