लखनऊ ने साल 2026 का भव्य स्वागत किया। 31 दिसंबर की रात घड़ी की तीनों सुइयां 12 पर जैसे ही इकट्ठा हुईं पूरा शहर Happy New Year से गूंज उठा। आसमान में आतिशबाजी की रंग-बिरंगी रोशनी छा गई। नए साल के वेलकम करने के लिए राजधानी के होटल्स, रिसॉर्ट, क्लब और रेस्त्रां में पार्टी का दौर चला। डीजे की बीट्स पर पूरी मस्ती में युवाओं ने कदम थिरकाए। हर तरफ म्यूजिक और रंग-बिरंगी लाइट्स दिखीं। न्यू ईयर ईव पार्टी के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क युवाओं का पसंदीदा स्पॉट रहा। वहां 10 हजार से अधिक लोग डीजे बीट्स पर थिरके, भांगड़ा किया, लाइव म्यूजिक का लुत्फ उठाया। मैक्सिको की लड़कियों ने मेक्सिकन फायर का स्पेशल प्रेजेंटेशन दिया। शहर के मॉल, होटल और रेस्टोरेंट फुल रहे। समिट बिल्डिंग में भीड़ बढ़ने पर लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। पुलिस को तो कई लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकालना पड़ा। लोहिया पार्क में भी 12 बजे के करीब एंट्री बंद कर दी गई। सबसे अधिक लोगों का जमावड़ा हजरतगंज में लगा। यहां मिड नाइट काउंटडाउन सेलिब्रेट किया गया। पीएम मोदी की बिहार चुनाव की हालिया गमछा स्टाइल में यूथ ने HAPPY NEW YEAR बोला… लखनऊ में सेलिब्रेशन का VIDEO देखने के लिए ऊपर तस्वीर पर क्लिक कीजिए…
https://ift.tt/EHfiIoA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply