DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नए साल के जश्न पर पुलिस का सख्त पहरा:लखनऊ में 24 चेकिंग प्वाइंट और 19 बैरियर लगाए जाएंगे

नए वर्ष 2026 के स्वागत को लेकर राजधानी लखनऊ में उत्साह चरम पर है। इसी के साथ शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लखनऊ पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। 31 दिसंबर की रात से लेकर 1 जनवरी तक शहर में किसी भी तरह की अराजकता, स्टंटबाजी, तेज रफ्तार और नशे में हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार के निर्देश पर शहर भर में चेकिंग और बैरियर व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है। 24 स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट, 19 जगहों पर बैरियर नए साल के जश्न के दौरान संभावित भीड़ और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस ने राजधानी में 24 संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं। इसके अलावा 19 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां अक्सर ओवरस्पीडिंग, स्टंट या ऑरेंज स्टंट की आशंका रहती है। इन स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन वाहन जांच की जाएगी, ताकि किसी भी आम नागरिक को असुविधा या खतरे का सामना न करना पड़े। हर प्रमुख चौराहे पर रहेगी मजबूत पुलिस तैनाती संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तैयारियों की समीक्षा के बाद इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। राजधानी के सभी प्रमुख चौराहों पर थाना अध्यक्षों के साथ-साथ गजेटेड अधिकारी, स्टेटिक पुलिस बल और मोबाइल टीमें तैनात रहेंगी। यह टीमें लगातार गश्त करेंगी और स्थिति पर नजर बनाए रखेंगी, ताकि नए साल का जश्न सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाया जा सके। नशे में हुड़दंग और स्टंट पर सख्त कार्रवाई पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में वाहन चलाता है, स्टंट करता है या सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी। 31 दिसंबर की रात सभी ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस कर्मियों की तैनाती, बैरियर और चेकिंग व्यवस्था पूरी तरह लागू रहेगी। क्लब और न्यू ईयर पार्टियों के लिए गाइडलाइन जारी नए साल के मौके पर शहर के क्लबों, होटलों और अन्य आयोजनों को लेकर भी पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोजकों को तय समय, क्षमता और सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा। पुलिस की टीमें इन स्थानों पर भी निगरानी रखेंगी, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या कानून उल्लंघन को समय रहते रोका जा सके। पूरे जनपद में ACP, DCP और PAC की तैनाती संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बबलू कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को पूरे दिन लोगों में उत्साह रहेगा और कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। ऐसे में पूरे जनपद में एसीपी, डीसीपी स्तर के अधिकारियों के साथ पीएसी बल की भी तैनाती की गई है। पिछले वर्षों के सभी प्रेशर प्वाइंट्स पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।


https://ift.tt/LZnQAcr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *