उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर में नए विद्युत कनेक्शनों में हो रही देरी और स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याओं को लेकर उत्तम उद्योग व्यापार मंडल ने सोमवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए व्यवस्था सुधारने की मांग की। जिला अध्यक्ष मनोज साहू ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के बावजूद नए विद्युत कनेक्शन तय समय सीमा में उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। लोगों को कनेक्शन के लिए महीनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। इसके साथ ही, व्यापार मंडल ने स्मार्ट मीटरों के रिचार्ज, बिलिंग और तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए एकल पटल (सिंगल विंडो सिस्टम) की व्यवस्था की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के कई इलाकों में अभी भी बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैं, जिससे लोग परेशान हैं। व्यापारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने पर दबाव बनाने और उपभोक्ताओं को बिना सूचना दिए उनके मीटर बदलने पर भी आपत्ति दर्ज कराई। व्यापार मंडल ने मांग की कि स्मार्ट मीटर के संबंध में जारी शासनादेश को सार्वजनिक किया जाए और मीटर बदलने की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता अपनाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनंजय मिश्रा, आकाश सिंह भदौरिया, अनिल महाजन, दीपक तिवारी, गोपाल, सलामत अली, राजकुमार गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव और जय किशन सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।
https://ift.tt/cPQWMja
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply