अयोध्या में राममंदिर पर ध्वजारोहण के लिए 25 नवंबर को आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गेस्ट हाउसों में बुकिंग रद्द करने का निर्देश दिया गया है। आमंत्रित अतिथियों को छोड़ सभी श्रद्धालुओं की गेस्ट हाउसों के लिए यह निर्देश लागू किया गया है। अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण के मुख्य अतिथि पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। फूल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अयोध्या विशेषतया राम मंदिर के 200 मीटर के दायरे में आने वाले गेस्ट हाउसों, होम स्टे व आश्रमों में आमंत्रित अतिथियों के कमरों को छोड़कर शेष श्रद्धालुओं के द्वारा 24 व 25 नवम्बर को कराई गयी अग्रिम बुकिंग को निरस्त करने का आदेश दिया है। व्यवस्था में लगे एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उच्च स्तरीय आदेश के अनुपालन में यह निर्देश जारी किया गया है। बताया गया कि राम पथ पर सुबह 6 बजे से दोपहर ढाई बजे तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान आमंत्रित अतिथियों के चिह्नित वाहनों के अतिरिक्त पैदल यात्रियों का आवागमन भी बंद रहेगा। बताया गया कि अपराह्न ढाई बजे के बाद पैदल यात्रियों के लिए राम पथ पर प्रतिबंधों को शिथिल कर दिया जाएगा लेकिन चार पहिया व दोपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित ही रहेगा। बताया गया कि इस दौरान कनक भवन, दशरथ राजमहल, रंगमहल व जानकी महल सहित विभिन्न मंदिरों में भगवान राम व उनके अनुजों की बारात निकाली जाएगी। इसके कारण राम पथ पर वाहनों का संचालन निषिद्ध रखा गया है।
https://ift.tt/adz3obQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply