हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। शनिवार दोपहर में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक मुकेश को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब गाजियाबाद के विजयनगर निवासी मुकेश अपनी बाइक से गाजियाबाद से पिलखुवा की ओर जा रहे थे। डेयरी के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश सड़क पर गिर गए और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद घायल युवक करीब 15 मिनट तक हाईवे पर ही तड़पता रहा। इस दौरान कई वाहन वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने तत्काल मदद नहीं की। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पिलखुवा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को तुरंत एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
https://ift.tt/on8igXH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply