पिलखुवा नेशनल हाईवे पर रविवार तड़के एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र में हुई जब एक अज्ञात वाहन ने एक बलेनो कार को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही बलेनो कार को सुबह करीब 3:45 बजे बस अड्डा चौकी स्थित फ्लाईओवर पर पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में नाजिम पुत्र साबिर की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए सीएससी पिलखुवा भेजा गया। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाईवे से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी वाहन चालक का सुराग मिल सके।
https://ift.tt/5FiJADT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply