मिर्जापुर में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में धान क्रय केंद्रों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित संस्थाओं को धान खरीद का कार्य पूरी निष्ठा से करने, खरीद केंद्रों से समझौते की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने और निर्धारित मानक के अनुसार धान का उठान शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई केंद्र प्रभारी बिना किसी वैध कारण के अनुपस्थित पाया जाता है, या किसानों को धान बेचने में अनावश्यक रूप से परेशान करता है, तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही संबंधित जिला प्रबंधकों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। पवन कुमार गंगवार ने यह भी चेतावनी दी कि जिन क्रय केंद्रों पर धान की खरीद अभी तक शून्य पाई गई है, यदि निकट भविष्य में भी वहां खरीद शुरू नहीं होती है, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला प्रबंधकों को निर्देशित किया कि खरीद केंद्रों पर बोरे, नकद राशि और अन्य आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखी जाए। इसका उद्देश्य किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना और धान खरीद कार्य को सुचारु रूप से सुनिश्चित करना है। बैठक में यह भी आश्वासन दिया गया कि धान के उठान और चावल की आपूर्ति में फोर्टिफाइड राइस कर्नेल (एफआरके) की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय सिंह, तथा पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, एफसीआई, मंडी समिति, एसडब्ल्यूसी सहित सभी संबंधित संस्थाओं के जिला प्रबंधक और राइस मिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/RDMIqQE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply