लखीमपुर के मोहम्मदी क्षेत्र में धान खरीद के नाम पर किसानों के साथ बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है। बस्तौली निवासी धान व्यापारी अरविंद प्रजापति पर करीब 70 किसानों से लगभग एक करोड़ रुपए का धान खरीदकर फरार होने का आरोप है। भुगतान न मिलने पर पीड़ित किसान पहले कोतवाली मोहम्मदी पहुंचे। वहां कार्रवाई न होने पर मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंचे। किसानों ने बताया कि आरोपी अरविंद प्रजापति ने बस्तौली में उमेश शुक्ला की दुकान में एक आढ़त खोली थी। उसने अक्टूबर माह में किसानों से धान की खरीद की और तीन दिन में भुगतान का वादा किया था। हालांकि, किसानों को न तो उनके धान का पैसा मिला और न ही धान वापस किया गया। स्थिति को भांपते हुए आरोपी अपने परिवार सहित क्षेत्र से फरार हो गया। किसानों की शिकायत के बाद एसपी कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर गोला विधायक अमन गिरी भी मौके पर पहुंचे और किसानों के पक्ष में कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने किसानों को आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके धन की वापसी सुनिश्चित की जाएगी। मोहम्मदी के कोतवाली प्रभारी उमेश चंद्र चौरसिया ने जानकारी दी कि किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है। उन्होंने बताया कि गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/25XdRDI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply