सुल्तानपुर जिले में धान की कटाई से इनकार करने पर एक मुसहर परिवार पर हमला किया गया। आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को पीटा। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर से न्याय की गुहार लगाई है। यह घटना लंभुआ थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव की है। पीड़ित रामबोध मुसहर ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे गांव के उत्तम सिंह और विपुल सिंह उनके घर आए। उन्होंने रामबोध से धान काटने के लिए कहा, जिस पर रामबोध ने असमर्थता जताते हुए मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और मारने दौड़े। रामबोध किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे। कुछ देर बाद राजकुमार सिंह उर्फ राजू अपने साथियों प्रदीप सिंह, शिवमोहन उर्फ भोलू, मंगल शर्मा और 5-6 अन्य लोगों के साथ रामबोध के घर पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने घर में मौजूद संगीता, उनकी बेटी बिंदू और बेटे सचिन को बाहर घसीटा। महिलाओं के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटका गया और डंडों व लात-घूंसों से पीटा गया। बीच-बचाव करने आए गांव के रामपियारे मुसहर को भी जातिसूचक गालियां दी गईं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि लंभुआ थाना पहुंचने पर थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया और उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया। इसके बाद परिवार ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर प्रदेश के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया। पीड़ितों ने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी राजकुमार सिंह उर्फ राजू पहले भी कई बार उनसे मारपीट कर चुका है। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/6qnbps1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply