चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के नेकनामपुर निवासी 52 वर्षीय पूर्व सैनिक राजेश यादव की मंगलवार सुबह बिहार के रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रुपए के लेनदेन के विवाद में गोली मारी। गंभीर रूप से घायल राजेश यादव को उपचार के लिए चंदौली के जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। परिजनों ने बताया कि राजेश यादव सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिहार में कुछ लोगों के साथ मिलकर प्लॉटिंग के व्यवसाय से जुड़े हुए थे। मंगलवार सुबह वह चेनारी प्रखंड में प्लॉटिंग से संबंधित कार्य के सिलसिले में ही गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार रात को ही मृतक का शव उनके पैतृक घर नेकनामपुर लाया गया, जहां रात 10 बजे बलुआ गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। राजेश यादव अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे प्लॉटिंग से जुड़े पैसों के लेन-देन का विवाद होने की आशंका जताई जा रही है। राजेश यादव की मौत की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने तत्काल अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/0hSrgNd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply