मिर्जापुर के राजगढ़ थाना पुलिस ने धर्म परिवर्तन से जुड़े एक मामले में फरार चल रहे आरोपी राजनाथ प्रजापति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोनभद्र जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के बट झोरिया का निवासी है। यह गिरफ्तारी 7 नवंबर 2025 को राजगढ़ थाने में दर्ज एक शिकायत के आधार पर हुई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि नामजद आरोपी ने उसे धन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया था। इस तहरीर के बाद राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में राजगढ़ थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया। निर्देशों के क्रम में, 5 जनवरी 2026 को प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में राजगढ़ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने आरोपी राजनाथ प्रजापति को राजगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की विवेचना अभी जारी है और अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है। यदि इस प्रकरण में किसी अन्य आरोपी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/GqXOzQh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply