मिर्जापुर के तरकापुर मोहल्ले में शनिवार देर रात मनीष गौड़ पर चाकू से हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल मनीष को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। संकटमोचन मोहल्ला निवासी मनीष गौड़ शनिवार रात करीब 10 बजे डीजे कॉलोनी के पास अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान जेल से हाल ही में छूटा वारिस नामक युवक वहां पहुंचा। आरोप है कि वारिस ने पहले मनीष से विवाद किया और फिर अचानक चाकू से उनके चेहरे पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल मनीष को तत्काल मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। धारदार हथियार के प्रहार में घायल मनीष के चचेरा भाई की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए उसके निकट सम्बन्धी 4 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला तथा थानाध्यक्ष कोतवाली शहर को नामजद आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। मनीष के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। करीब छह महीने पहले वारिस पर एक हिंदू युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगा था। मनीष गौड़ ने इस मामले का खुलकर विरोध किया था और न्याय के लिए सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसी मामले में वारिस को जेल भेजा गया था। नाबालिग होने के कारण उसे वाराणसी के बाल गृह में रखा गया था, जहां से वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया है। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। यह मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इलाके में शांति व्यवस्था सामान्य है, लेकिन एहतियातन लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस ने घायल मनीष के परिजनों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।
https://ift.tt/9w0hSnc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply