संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए। एसआईआर मुद्दे पर लगातार दो दिन सदन स्थगित होता रहा। सरकार की तरफ से 9 दिसंबर को चर्चा की बात कहे जाने के बाद बुधवार को दोनों सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से जारी है। इस दौरान लोकसभा में नकली कफ सिरप का मुद्दा उठा। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में नकली कफ सिरप का मुद्दा उठाया। कहा- यूपी, बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश में एक बड़ा रैकेट चल रहा है। एक साल से पीड़ित दर-दर पर भटकते रहे। कोई सुनवाई नहीं हुई। हमारे अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। यूपी में पूर्वांचल और बनारस के आसपास के जिलों में बड़ा रैकेट चल रहा है। साउथ अफ्रीका तक नकली कफ सिरप सप्लाई हुई। कई बच्चे खत्म हो गए। उन्होंने कहा- भारती सिंह ने शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बनारस में जहां का पीएम प्रतिनिधित्व करते हैं। वहां के चार से पांच दौरे सीएम करते हैं। एक जाति विशेष के लोग इस धंधे में जुड़े हैं। दो हजार करोड़ रुपए का कारोबार कर चुके। माफिया लोगों में कोई संवेदना नहीं है। पैसों का खेल है। जांच करा ली जाए। पूर्वांचल के माफियाओं को करोड़ों की गाड़ियां गिफ्ट की गईं। इनकम टैक्स में इनका कोई ब्योरा नहीं है। इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए।\ रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह ने वक्फ कानून का मुद्दा उठाया। कहा- सरकार की मंशा ठीक नहीं है। उम्मीद पोर्टल पर 30 प्रतिशत ही वक्फ संपत्तियां अपलोड हो पाई हैं। ये पोर्टल नहीं चल रहा है। कब तक मुसलमानों को इस तरह मुल्क में दबाया जाता रहेगा। जुल्म सहने की एक सीमा होती है। संसद में यूपी के सांसदों की पल-पल की एक्टिविटी के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/sqBcowk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply