डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को एक स्कूल में कार्यक्रम में जाने के दौरान रास्ते में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) बंद मिला। डीएम ने तत्काल सीएमओ को मौके पर बुलाकर केंद्र खुलवाया। डीएम, स्वामी विवेकानंद विद्यालय, लोधर (मंधना) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी दृष्टि आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप-केंद्र), लोधर, विकास खण्ड कल्याणपुर पर पड़ी, जो प्रातः 11 बजे बंद पाया गया। पति की मौत के बाद से नहीं आ रही थी सीएचओ स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करने पर पता चला कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिछले लगभग दो माह से बंद है। ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र पर तैनात सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के पति का लगभग दो माह पूर्व निधन हो गया था, जिसके पश्चात वह ड्यूटी पर नहीं आ रही हैं और उसी समय से यह केंद्र बंद पड़ा है। सीएमओ से पूछा बंद रहने की जानकारी क्यों नहीं इस गंभीर लापरवाही का तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम ने सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को मौके पर तत्काल पहुंचने तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर को अविलंब संचालित कराने के निर्देश दिए। विद्यालय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद डीएम पुनः आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने सीएमओ को सचेत करते हुए कहा कि इतनी महत्वपूर्ण शासन की योजना के बंद रहने की जानकारी आपको क्यों नहीं है?” डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एमओआईसी ने भी नहीं किया हस्तक्षेप डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्रों की पिछले दो माह की उपस्थिति का सत्यापन कराते हुए आख्या प्रस्तुत की जाए। संबंधित नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा पर्यवेक्षण में हुई शिथिलता की जिम्मेदारी तय की जाए। क्षेत्र के मेडिकल आफिसर इंचार्ज द्वारा समय रहते निरीक्षण एवं हस्तक्षेप न किए जाने के कारणों की जांच की जाए। सीएचओ पर कार्रवाई के निर्देश डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद के सभी संचालित चिकित्सालय एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर अपनी पूर्ण क्षमता के साथ नियमित रूप से संचालित रहें, ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की असुविधा न हो। लापरवाह सीएचओ के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी सीएमओ को दिए।
https://ift.tt/A36pYWa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply