संभल पुलिस ने दो महिलाओं से साइबर ठगी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने रुखसाना के नाम पर खाता खुलवाकर हरियाणा और नोएडा की दो महिलाओं से कुल 38 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। दरोगा आकाश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जिला साइबर सेल को समन्वय पोर्टल पर एक ‘म्यूल अकाउंट’ की जानकारी मिली थी। यह खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की बहजोई शाखा में गांव भवन निवासी रुखसाना के नाम पर खुला था। जांच में सामने आया कि गांव भवन निवासी शाहरुख ने रुखसाना को पांच हजार रुपये का लालच देकर कुछ समय पहले बैंक ले जाकर यह खाता खुलवाया था। शाहरुख इस खाते से जुड़ी बैंक पासबुक, एटीएम, चेकबुक और लिंक किए गए मोबाइल नंबर की सिम का इस्तेमाल कर रहा था। समन्वय पोर्टल पर इस खाते से जुड़ी शिकायत की जांच की गई। हरियाणा के पानीपत निवासी सरोज वर्मा ने बताया कि खाताधारक ने कोरियर के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की थी। सरोज वर्मा से यूपीआई के माध्यम से 11 हजार रुपये इस खाते में ट्रांसफर कराकर ठगी की गई थी। दूसरी शिकायत गौतम बुद्ध नगर के नोएडा स्थित बरोला निवासी पूजा देवी की थी। उन्होंने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल करके सस्ते मोबाइल का झांसा दिया गया था। इस बहाने उनसे 27 हजार रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने दरोगा की तहरीर के आधार पर आरोपी शाहरुख और रुखसाना के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
https://ift.tt/Z83j9Ip
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply