आगरा में बुर्का पहने दो महिलाओं ने एक दुकान में चोरी की। महिलाओं ने 6 साड़ियों के बंडल को चुपचाप अपने बुर्का में रख लिया। दुकानदार को शक न हो इसलिए महिलाएं करीब एक घंटे तक ग्राहक बनकर साड़ियां देखने का नाटक करती रहीं। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि काला बुर्का पहने दो महिला साड़ी की दुकान पर आती हैं। वे करीब एक घंटे तक साड़ियां खरीदने का दिखावा करती हैं। इधर-उधर साड़ी और लहंगे देखती हैं। दुकानदार और काम कर रहे लोगों का ध्यान हटते ही साड़ियों का बंडल बुर्के में रख लेती हैं। वीडियो सामने आने के बाद दुकानदार ने दोनों महिलाओं के खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला शाहगंज थाना क्षेत्र में मौजूद अग्रवाल साड़ी सेंटर का है। पहले 2 तस्वीरें देखिए…. अब जानिए पूरा मामला….. पहला बार में फेल हो गईं CCTV फुटेज में दिखा कि दो महिलाएं आती हैं। साड़ियां पसंद करती हैं। साड़ी पसंद करने के बाद बाहर रखी लहंगा पहने डमी के पास गईं। वहां कीमत पूछने के बहाने खड़ी रहीं। इसी दौरान उन्होंने मौका देखकर 6 साड़ियों के बंडल बुर्के में छिपाने की कोशिश की, लेकिन बंडल उनके बुर्के से फिसलकर जमीन पर गिर गए। हैरानी की बात गिरते हुए बंडल दुकान पर मौजूद किसी को नजर नहीं आए। पहला प्रयास फेल होने के बाद भी दोनों महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी। दोबारा मौका देखते ही फिर से बंडल बुर्के में डाले और इस बार चोरी कर दुकान से बाहर निकल गईं। खास साड़ी दिखाने को कहा, तो रैक में साड़ी नहीं थी दुकान के मालिक सागर ने कहा- मुझे चोरी की खबर तब लगी, जब मैंने एक कर्मचारी से एक खास साड़ी दिखाने को कहा। लेकिन रैक में वह साड़ी नहीं थी। तो मुझे लगा कि साड़ी बिक गई होगी। काम करने वाले कर्मचारियों से पूछा तो सभी ने कहा कि नहीं पूरा बंडल रैक में ही रखा था। ऐसे में चोरी का शक हुआ। शक होने पर CCTV चेक किया गए तो दोनों महिलाएं चोरी करते हुए कैमरे में दिखाई दीं। फुटेज सामने आने के बाद दुकान में काम करने वाले शाकिर और एक लड़की ने दोनों महिलाओं की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद वे इन्हें इलाके में घूमते देख पहचान गए और पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों महिलाओं ने चोरी से इनकार किया, लेकिन CCTV फुटेज देखकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कुछ खरीदा भी नहीं, साड़ियां चुरा लीं वहीं, दुकान में काम करने वाले कुलदीप बिहारी ने बताया कि दो महिलाएं बुर्का पहनकर खरीदारी करने के बहाने दुकान में आई थीं। वे कुछ देर तक साड़ियां देखती रहीं, लेकिन बिना कुछ खरीदे वहां से चली गईं। मालिक ने जब खास साड़ियां दिखाने के लिए कहा, तो रैक में साड़ियां नहीं थी। इस पर मालिक को शक हुआ। इसके बाद दुकान का सीसीटीवी चेक किया गया, जिसमें दिखा कि बुर्का पहनी दोनों महिलाएं साड़ियां चोरी कर ले जा रही थीं।
https://ift.tt/DBCmozr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply