शाहजहांपुर में देर शाम दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। यह घटना सिंधौली थाना क्षेत्र के मुर्छा गांव के पास हुई। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। एक बाइक शाहजहांपुर से पुवायां की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी बाइक पुवायां से शाहजहांपुर की तरफ आ रही थी। मुर्छा गांव के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। शाहजहांपुर की ओर से जा रही बाइक पर सिंधौली के मरौली गांव निवासी गोलू और मानसिंह सवार थे। दूसरी बाइक पर पैना के रहने वाले तीन युवक थे। टक्कर के बाद सभी पांचों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को ई-रिक्शे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया। वहां उनका इलाज जारी है। अभी ये स्पष्ट नही हो पाया है कि बाइकों पर सवार घायल कहां से कहा जा रहे थे। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि एक बाइक पर दो और दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे। हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
https://ift.tt/K8sN1Ik
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply