कौशांबी के सैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिराथू ओवरब्रिज पर मंगलवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में से एक युवक खालिद (30) की बुधवार दोपहर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सिराथू चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। घायलों की पहचान दीपक (21) पुत्र रज्जन, करन उर्फ भोला (29) निवासी वार्ड नंबर-3, नगर पंचायत सिराथू, थाना सैनी, और खालिद (30) पुत्र सलीम निवासी वार्ड नंबर-6, गाजी का पूरा, नगर पंचायत सिराथू, थाना सैनी के रूप में हुई थी। इनमें खालिद की हालत सबसे ज्यादा नाजुक थी, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दीपक और करन उर्फ भोला का इलाज अभी जारी है। बताया गया कि मृतक खालिद पुत्र मोहम्मद सलीम अंडा बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी कर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/qk78RMf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply