कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में स्कूटी टकराने के मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्ष से कई लोग भी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों ने मामला बढ़ते देख बीच बचाव कराया और मामला शांत कराया। वहीं विवाद शांत होने के बाद स्कूटी मालिक जब वापस लौटा तो उसकी स्कूटी मौके से गायब हो गई थी। काफी देर आसपास खोजबीन करने के बाद उसे चोरी का एहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने रावतपुर थाने पहुंचकर तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ई-रिक्शा और स्कूटी में टक्कर हुई, फिर विवाद हुआ
मसवानपुर की पुरानी मस्जिद निवासी निजामुद्दीन ने बताया कि वह शनिवार शाम को नमक फैक्ट्री चौराहे से 9 नंबर क्रासिंग, रावतपुर की ओर स्कूटी से जा रहा था। चौराहे से बांई ओर मुड़ने के दौरान आगे चल रहा ई-रिक्शा अचानक से रुक गया। जिससे स्कूटी और ई-रिक्शा की आपस में टक्कर हो गई। जिसके कारण दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, लेकिन लोगों ने मामला शांत करा दिया। जब निजामुद्दीन स्कूटी लेकर आगे बढ़े तो ई-रिक्शा चालक ने दोबारा स्कूटी में टक्कर मार दी।विरोध करने पर फिर विवाद हुआ और ई-रिक्शा चालक ने फोन कर अपने परिचितों को मौके पर बुला लिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। स्कूटी में थे 50 हजार और जरूरी दस्तावेज
लोगों के बीच बचाव कराने के बाद जब निजामुद्दीन स्कूटी के पास वापस लौटे तो उनकी स्कूटी वहां से गायब थी। स्कूटी की डिग्गी में 50 हजार रुपए नकद, जरूरी दस्तावेजऔर हेलमेट रखा था। आसपास ढूंढ़ने पर भी स्कूटी नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं, जिससे स्कूटी ले जाने वाले का पता लगाया जा सके। जल्दी ही आरोपी को चिन्हित कर लिया जाएगा और आरोपी पुलिस की हिरासत में होगा।
https://ift.tt/icPrgz7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply