प्रयागराज में एक शख्स ने अलग-अलग नाम से दो पासपोर्ट बनवा लिए। गोपनीय जांच में मामला सामने आने पर हड़कंप मचा। आरोपी के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि वह दुबई में रह रहा है। फिलहाल मुट्ठीगंज थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गऊघाट का रहने वाला
आरोपी का नाम मो. आमिल है और वह गऊघाट का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यूपी में पासपोर्ट सत्यापन की गोपनीय प्रक्रिया के दौरान उसका फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके बाद मुख्यालय से इसकी रिपोर्ट डीसीपी मुख्यालय प्रयागराज और वहां से कार्रवाई के लिए डीसीपी नगर के पास भेजी गई। तब जाकर मुट्ठीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई। 1993 में जारी कराया पहला पासपोर्ट
एफआईआर गऊघाट चौकी प्रभारी लवकुश कुमार की ओर से दर्ज कराई गई। उनकी तहरीर में बताया गया है, ‘कार्यालय पुलिस उपायुक्त मुख्यालय कमिश्नरेट प्रयागराज के पत्रांक, जो पुलिस उपायुक्त नगर कमि० प्रयागराज को सम्बोधित है, से पता चला कि मो0 आमिल (जन्मतिथि 12.08.1978) के आवेदन पर पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ से 22.09.1993 को पासपोर्ट जारी किया गया। 2016 में फिर जारी करा लिया
पता चला है कि मो0 आमिल की ओर से नाम, जन्मतिथि, पता आदि परिवर्तित कराकर मो० आमिर (जन्मतिथि 01.02.1967) के नाम से दूसरा पासपोर्ट बनवाया गया है। एक व्यक्ति द्वारा नाम-पता बदलकर दूसरा पासपोर्ट बनवाया जाना अपराध की श्रेणी में आता है। जांच में पाया गया है कि मो0 आमिल ही मो0 आमिर है, जिसके द्वारा 22.09.1993 मो0 आमिल के नाम से और 03.12.2016 को पासपोर्ट मो0 आमिर के नाम से बनवाया गया है, जिसकी वैधता 02.12.2026 तक है। पत्नी बोली-पति के दो नाम
जांच में यह भी पता चला कि आरोपी पिछले कई साल से दुबई में है। यहां उसकी पत्नी रहती है। उसने पूछताछ में बताया कि उसके पति के ही दोनों नाम हैं। हालांकि जब उससे पूछा गया कि दो पासपोर्ट क्यों बनवाए, तो वह कोई जवाब नहीं दे पाई। मुट्ठीगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कराई जा रही है।
https://ift.tt/0XiNx1a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply