मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज शाम वाराणसी पहुंचेंगे। सीएम यहां कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के साथ ही साथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद रात में ही टाउनहॉल में चल रहे सरकारी रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां रुके हुए लोगों से हाल-चाल लेंगे। मुख्यमंत्री रविवार को सिगरा स्टेडियम में आयोजित 72वीं नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 5 बजे के बाद वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां बनारस में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें की आगामी माघ मेले को लेकर भी मुख्यमंत्री इस बैठक में समीक्षा करेंगे। उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री अपने दौरे के दूसरे दिन सिगरा स्टेडियम में 72वीं वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ के अध्यक्ष डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। इस टूर्नामेंट का प्रधानमंत्री वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। बता दें की 11 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 73 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें करीब 1000 खिलाड़ी खेल रहे हैं।
https://ift.tt/KwsOahi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply