संभल। दो सगे भाइयों की हत्या का मामला अभी तक अनसुलझा है। तहसील गुन्नौर के थाना धनारी क्षेत्र के गांव मझोला के दो बच्चों के रिश्ते के मौसेरे भाई धर्मवीर (24 वर्ष) पर हत्या का आरोप है। 20 दिन बीतने के बाद भी पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। ASP अनुकृति शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं और उसके संपर्क में रहे 650 लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोनों मृतक भाई, अमरपाल (14 वर्ष) और कमल सिंह (10 वर्ष), 26 नवंबर को अपनी ननिहाल से बारात में शामिल होने के लिए पिकअप में सवार हुए थे। रास्ते में उनके मौसेरे भाई धर्मवीर ने बाइक पर बैठाने का बहाना बनाकर उन्हें बारात से अलग कर लिया। दोनों भाई बारात नहीं पहुंचे, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की और पिता की शिकायत पर धर्मवीर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। शवों की बरामदगी और पुलिस जांच पहले 29 नवंबर को थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिंघौली कल्लू में बड़े भाई अमरपाल का शव मिला। छोटे भाई कमल का शव 12 दिसंबर को भकरौली तालाब से सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, तालाब में कुत्ता पानी पीते समय शव को खींचकर बाहर ले आया, जिससे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस की छानबीन और CCTV साक्ष्य पुलिस ने धर्मवीर के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की, लेकिन वह लोकेशन के आधार पर पुलिस के पहुंचने से पहले गायब हो जाता है। पुलिस को CCTV फुटेज मिला है, जिसमें धर्मवीर दोनों भाइयों को बाइक पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। SOG और पांच थानों की टीम सहित कुल 10 टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई हैं। आरोपी की पृष्ठभूमि धर्मवीर चंदौसी स्थित एक इंस्टीट्यूट से डी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है और मेडिकल स्टोर में भी काम करता है। उसका गांव मझोला में ननिहाल है। मृतक भाइयों की ननिहाल भी इसी गांव में है और परिवार के नाना एक-दूसरे के चचेरे-तहेरे हैं। घटना के दिन, 26 नवंबर को परिवार की ही बारात तरफरी गांव गई थी।
https://ift.tt/mc8duaQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply