अलीगढ़ में खेरेश्वर हाईवे बाईपास स्थित होटल के संचालक बॉबी और उसके दोस्त मोहित की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेजा गया है। जुए में हारी रकम के कर्ज से बचने के लिए इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। खैर-सोमना मार्ग पर कार में दोनों के शव मिले थे। 25 दिसंबर को मिले से शव सीओ खैर वरुण सिंह के मुताबिक, 25 दिसंबर की शाम सोमना रोड पर गांव उदयपुर के पास एक कार में दो शव बरामद हुए थे। कार नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी होटल संचालक बॉबी और उसके दोस्त मोहित के रूप में हुई। दोस्त ने रची साजिश, शूटर को दी सुपारी जांच में सामने आया कि लोधा थाना क्षेत्र के गांव जिरौली डोर निवासी धर्मेंद्र उर्फ धलुआ ने जुए में रकम हारने के बाद कर्ज से बचने के लिए अपने दोस्त बौस प्रताप सिंह उर्फ देव की मदद से किनवासा गोंडा निवासी शूटर हरीश को हत्या की सुपारी दी थी। पहले ही धर्मेंद्र और बौस को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। पटपर नगला नहर पुल से दबोचे गए आरोपी फरार शूटर हरीश की तलाश में जुटी पुलिस ने सोमवार को पटपर नगला नहर पुल, गोंडा रोड से हरीश और उसके दो सहयोगियों चंडौस थाना क्षेत्र के दौरऊ निवासी अभिषेक उर्फ चहल और शिवम को गिरफ्तार कर लिया। पिस्टल, कारतूस, सोने की चेन व मोबाइल बरामद आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, चार कारतूस, मृतक बॉबी की सोने की जंजीर बरामद की गई। इसके अलावा अभिषेक के पास से मृतक बॉबी और मोहित के मोबाइल फोन, उसका खुद का मोबाइल तथा शिवम के पास से 10 हजार रुपए भी मिले। पूछताछ में हरीश ने हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार, अभिषेक और शिवम ने वारदात के बाद बाइक से हरीश को मौके से निकालने में मदद की थी। थाने में फूट-फूटकर रोए सहयोगी गिरफ्तारी के बाद थाने लाए जाने पर अभिषेक और शिवम रोते रहे। जेल ले जाते वक्त तक दोनों की आंखों से आंसू नहीं थमे। परिजन का भी रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस के मुताबिक, हरीश 25 दिसंबर को बाइक से दौरऊ आया था और इंटर में पढ़ रहे दोनों युवकों को पार्टी के बहाने उदयपुर ले गया। कार के बाहर धर्मेंद्र और बौस खड़े थे। कार में लाशें देखकर दोनों मौके से भाग निकले। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
https://ift.tt/vGltMrU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply