ललितपुर पुलिस ने 18 दिसंबर को दोस्त दीपक प्रजापति की गला दबाकर हत्या करने और 20 हजार रुपये लूटने के आरोपी राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार सुबह ग्राम कलौथरा के पास जंगल से पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने पत्रकारों को बताया कि हत्यारोपी को पकड़ने के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी को ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत चिन्हित किया गया है और उसे न्यायालय के माध्यम से अधिकतम सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी राम अवतार ने पुलिस को बताया कि मृतक दीपक प्रजापति (27, ग्राम बछरई, थाना नाराहट) उसका दोस्त था। उसने करीब चार-पांच महीने पहले दीपक से 20,000 रुपये उधार लिए थे, जिन्हें वह चुका नहीं पा रहा था। दीपक लगातार अपने पैसे वापस मांग रहा था, जिससे राम अवतार परेशान था। घर लेजाकर की थी हत्या 18 दिसंबर की शाम जब दीपक दिल्ली से मजदूरी करके घर आया, तो उसने राम अवतार से अपने पैसे मांगे। राम अवतार उसे अपने घर ले गया, यह कहकर कि वह वहीं पैसे देगा। दोनों ने साथ में शराब पी। इसी दौरान दीपक ने राम अवतार की पत्नी के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं, जिससे उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में आकर राम अवतार ने दीपक को धक्का दे दिया, जिससे दीपक का सिर तखत से टकराया और वह बेहोश हो गया। इसके बाद राम अवतार ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसने दीपक के ऊपर एक टायर और लकड़ी का तखता रख दिया ताकि वह बच न सके, और फिर वहां से भाग गया। गिरफ्तारी के डर से वह तब से जंगलों में छिपा हुआ था। मृतक दीपक प्रजापति के पिता ने बताया कि दीपक उनका इकलौता पुत्र था। वह दिल्ली में मजदूरी करता था और दस दिन पहले ही घर आया था। दीपक के परिवार में उसकी दो बेटियां और एक बेटा है।
https://ift.tt/GH69bae
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply