बर्रा विश्व बैंक में छोटे भाई ने बड़े भाई को मित्र के साथ मिलकर चाकू और भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी। बहन ऊपर पहुंची तो भाई को मृत देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी भाई के साथी को दबोच लिया, जबकि आरोपी भाई की तलाश की जा रही है। बहन ने बताया कि हत्यारोपी भाई ने पड़ोस में रहने वाले साथी के साथ मिलकर पहले शराब पी, मीट खाया फिर मुझे मारने लगा। मैने हाथ जोड़ कर किसी तरह अपनी जान बचाई तो उसने मेरे नेत्रहीन भाई को मार डाला। 15 दिन पहले लखनऊ से कानपुर आया था चंदन घाटमपुर में रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह आठ भाई थे, चार भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। वह परिवार के साथ बीते 20 सालों से अलग रहकर कोयला नगर में टाईल्स, पत्थर की चुनाई का काम करते हैं। बर्रा विश्व बैंक एच ब्लॉक स्थित घर में बहन कंचन, नेत्रहीन भाई कुंदन (42), चंदन व छाेटू रहता है। बताया कि कुंदन की आंखों में मोतियाबिंद होने के कारण बीते एक साल से उसे कुछ दिखता नहीं था। चंदन दिहाड़ी मजदूरी करता था। बीते 15 दिनों पहले लखनऊ से आया था। जिसके बाद घर पर ही रह रहा था। बहन के साथ भी की थी मारपीट बहन कंचन ने बताया कि चंदन बीते दो दिनों से पड़ोस में रहने वाले राजू चौरसिया के साथ पूरे दिन शराब पीता रहता था। बुधवार सुबह भी राजू घर आ गया, जिसके बाद उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद चंदन ने भाई कुंदन के हाथों में चाकू मार दिया, मैने उससे जाकर पूछा तो चंदन और राजू मेरे साथ भी मारपीट करने लगे, किसी तरह हाथ जोड़ कर मैने अपनी जान बचाई। देर रात घर की पहली मंजिल पर अचानक चीखने की आवाज आई। मैं ऊपर पहुंची तो चंदन और राजू तेजी से बाहर की ओर भागे, देखा तो कुंदन का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। कंचन के चीखने पर मोहल्ले वाले जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजू को दबोच लिया। कंचन के मुताबिक कुंदन घर में शराब पीने का विरोध कर रहा था, जिस पर चंदन ने अपने दोस्त राजू के साथ मिलकर उसे चाकुओं से गोद डाला। छोटू ने मामले की जानकारी रतनलाल नगर में रहने वाली भांजी आयुषी तो दी। भांजी बोली-मामा का भेजा जमीन पर पड़ा था आयुषी ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंची तो देखा कि कुंदन का भेजा जमीन पर पड़ा हुआ था, शरीर में चाकू से गोदने के कई निशान थे, जबड़ा टूटा पड़ा हुआ था। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार हत्यारोपी भाई की तलाश की जा रही है। हत्या के प्रयास में जेल गया था चंदन भाई विनोद ने बताया कि चंदन नशे का लती था, आए दिन नशे में धुत होकर परिवार वालों के साथ झगड़ा करता था। जिस कारण वह 20 साल पहले परिवार के साथ अलग रहने चले गए थे। बताया कि चंदन 3 साल पहले हत्या के प्रयास के मामले में गोविंद नगर थाने से जेल जा चुका है। इसके अलावा बर्रा थाने से भी मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।
https://ift.tt/0OkuzRI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply