ग्रेटर नोएडा में 29 नवंबर से लापता युवक मनीष (24) की हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुधवार शाम को मनीष के दो दोस्तों को हिरासत में लिया, जिन्होंने रंजिश के चलते गला दबाकर हत्या करने और शव को खेरली नहर में फेंकने की बात स्वीकार की। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें देर रात तक नहर में शव की तलाश करती रहीं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अस्तौली निवासी नारायण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे उनका बेटा मनीष कार लेकर दोस्तों के साथ निकला था। उसी दिन से उसका फोन बंद था और वह घर नहीं लौटा। परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मनीष के दोस्त भी उसी दिन से गायब थे, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिवार ने सोमवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनीष और उसके दोस्तों के बीच 29 नवंबर को पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने मनीष की हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या से ठीक पहले मनीष ने गांव के दो परिचित युवकों को फोन कर अपनी जान को खतरा बताया था। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और कई लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। पूछताछ में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपियों ने मनीष का मोबाइल बिलासपुर क्षेत्र में फेंक दिया था और शव को खेरली नहर में बहा दिया था। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के शव की तलाश जारी है। बुधवार देर रात तक शव बरामद नहीं हो सका था। अंधेरा अधिक होने के कारण तलाश में समस्या आई, इसलिए गुरुवार सुबह से फिर से खोज अभियान शुरू किया जाएगा।
https://ift.tt/d6gxstG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply