‘दोस्तों ने मुझे बर्बाद कर दिया। मैं क्या करूं? कहां जाऊं? मैं अपने दो दोस्तों की वजह से सुसाइड कर रहा हूं। भगवान, प्लीज इनको सजा देना।’ शाहजहांपुर में सुसाइड करने से पहले एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट एक वीडियो में ये बातें कहीं। इसमें वह फूट-फूट कर रोता हुआ दिखाई दे रहा। अपने दोस्तों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहा। उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बता रहा। युवक ने वीडियो 10 दिसंबर को रिकॉर्ड किया था, जो 18 दिसंबर को सामने आया। मामला सिंधौली थाना क्षेत्र का है। 2 तस्वीरें देखिए… महुआ पाठक गांव में अजय कुमार (20) सैलून चलाता था। वह 10वीं पास था। उसके परिवार में 4 भाई प्रमोद (40), प्रदीप (35), संजीव (28) और नीरज (21) के अलावा बहन रामदेवी (26) और विनीता (32) रहती हैं। गुरुवार को घरवाले बाहर गए थे। घर पर अजय अकेला था। इस दौरान अजय घर के पीछे खाली पड़े मकान में गया और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया। इसमें उसने अपने दोस्तों प्रियांशु और पुष्कर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और फिर फांसी लगा ली। भाई को घर न पाकर नीरज उसे ढूंढने लगा। शाम करीब 4 बजे उसने अजय को फंदे पर लटका पाया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस को खबर दी। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। सूचना मिलने के बाद वे स्वयं मौके पर पहुंचे, फोरेंसिक टीम भी पहुंची। परिवार ने शिकायत दी है। अब 5 पॉइंट में सिलसिलेवार तरीके से पढ़ते हैं पूरा मामला अब पढ़िए फांसी लगाने से पहले युवक ने वीडियो में क्या कहा… अजय ने वीडियो ने कहा- आज हम आपको हकीकत बताने जा रहे हैं। दो लोगों प्रियांशु और पुष्कर ने मेरे साथ बहुत बड़ा धोखा किया है, मेरे साथ बहुत बड़ा खेल खेला गया। उन दोनों ने मुझसे कहा था कि हम तीनों मिलकर ब्याज पर काम करेंगे। उन्होंने मेरी दुकान पर लोन निकलवा लिया। पहले कहा गया था कि जितना पैसा कमाया जाएगा, वह आधा-आधा बांटा जाएगा, लेकिन उन्होंने मुझे एक रुपया भी नहीं दिया। मैं उनसे पैसे मांगता भी नहीं था, क्योंकि उन्होंने कहा था कि आखिर में हिसाब कर लेंगे। जब मैंने अब हिसाब करने के लिए पैसे मांगे, तो उन्होंने साफ कह दिया कि वे कोई हिसाब नहीं करेंगे। फिर उन्होंने कहा कि पहले अपने घर पर लोन निकलवाओ, तभी हिसाब होगा। मैंने मना कर दिया कि मैं घर पर लोन नहीं निकलवा सकता। इसके बाद उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने मुझे पूरी तरह बर्बाद कर दिया। बताइए, मैं कहां जाऊं, क्या करूं? उन्होंने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। उन्होंने बहुत पैसा कमाया है। कुछ पैसा हमने ब्याज पर उठवाया था, लेकिन जब वह पैसा वापस नहीं मिला, तो उन्होंने मुझसे बीस प्रतिशत ब्याज वसूला। उनका पैसा चुकाने के लिए मैंने बहुत कर्ज लिया और घर के सारे जेवर बेच दिए। उन दोनों ने मिलकर मेरे ऊपर दस लाख रुपए का कर्ज चढ़ा दिया। पीड़ित ने रोते हुए कहा- इन दोनों लोगों की वजह से उसकी जान जा रही है
अजय ने कहा- यह मेरा आखिरी वीडियो है। इन दोनों की वजह से मैं ऐसा करने जा रहा हूं। वे लोग कभी मेरे एटीएम से, तो कभी आधार कार्ड के जरिए रुपए निकलवाते थे। इसके मेरे पास सबूत मौजूद हैं। जो भी लोग यह वीडियो देख रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि इसे इतना शेयर करें कि उन्हें सजा मिल सके। भगवान, प्लीज इनको सजा देना। मैं मेरे घरवालों से कहना चाहता हूं कि अगर ये लोग कभी पैसे मांगने आएं, तो यह वीडियो संभालकर रखना। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि युवक ने अपने दो दोस्तों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उससे पैसे लिए, लेकिन वापस नहीं किया। लगातार उसे प्रताड़ित किया। इस संबंध में तहरीर प्राप्त हो गई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। ———
ये खबर भी पढ़ें…
कानपुर में डंपर ने युवक को रौंदा, मौत:70 मीटर तक घिसटते गया, परिजनों ने कहा था- बेटे की रंजिश में हत्या की गई कानपुर में डंपर ने युवक को रौंद दिया। पहिए के नीचे फंसा युवक करीब 70 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे का 40 सेकेंड का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि युवक सड़क पर चलता हुआ अचानक जाम में खड़े डंपर पर चढ़ने की कोशिश करता है। इसी दौरान उसका पैर फिसल जाता है और वह नीचे गिरते ही डंपर के पहियों के नीचे आ जाता है। युवक मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाता है लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, डंपर उसे रौंदते हुए आगे बढ़ जाता है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/RlDdUOr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply