दैनिक भास्कर समूह के संस्थापक स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में आयोजित प्रेरणा उत्सव के अंतर्गत शनिवार को लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलाजी) में मरीजों के लिए 10 व्हील चेयर दान की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी व विशिष्ट अतिथि के तौर पर कल्याणपुर से भाजपा विधायक नीलिमा कटियार रहीं। अस्पताल से लेकर ओपीडी तक मिलेगी मदद दैनिक भास्कर समूह द्वारा कार्डियोलाजी में दी गई व्हीलचेयर मरीजों की सेवा के लिए दी गई हैं। इन व्हीलचेयरों को ओपीडी, अस्पताल व जांच आदि में मरीजों को लाने जाने के लिए उपयोग में लाई जाएंगी। इससे चलने में लाचार व बीमार मरीजों को डाक्टर के पास तक आने जाने में आसानी होगी। पत्रकारिता के साथ यह काम सराहनीय कानपुर लोकसभा से सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि दैनिक भास्कर समूह द्वारा निष्पक्ष व जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के साथ साथ जो यह काम किया जा रहा है। यह सराहनीय है। यह व्हील चेयर मरीजों को इलाज दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगी। विशिष्ट अतिथि, विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि व्हील चेयर का दान करना बताता है कि दैनिक भास्कर समूह जनसरोकार में भी बढ़ चढ़कर भाग लेता है। आभार व्यक्त किया कार्डियोलाजी के डायरेक्टर डॉ. राकेश वर्मा ने व्हीलचेयर पाकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सेनेजोइक रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ओपी पांडेय, डॉ ओमेश्वर पांडेय, डॉ ज्ञानेंद्र कनौजिया
डॉ जोगिंदर चौहान, डॉ अमरजीत, डॉ संदीप गौतम, उषा निगम, माधुरी प्रियदर्शनी, गीता देवी, सुनीता यादव के साथ दैनिक भास्कर से सीरियल जनरल मैनेजर शैलेंद्र दीक्षित व मैनेजर निशांत कटियार आदि मौजूद रहे।
https://ift.tt/j1ePk5s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply