DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दैनिक भास्कर के साथ रक्तदान कर बचाइए जिंदगी:वाराणसी में 30 नवंबर को कबीरचौरा अस्पताल में लगेगा शिविर, विधायक नीलकंठ तिवारी करेंगे उद्घाटन

ईश्वर ने हमें जीवन दिया और यह जीवन का अनमोल है, अगर किसी को इसे उपहार में देना पड़े तो महा पुण्य का अवसर है। आपको भी 30 नवंबर को यह अवसर मिलेगा। दैनिक भास्कर न्यूज एप द्वारा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वाराणसी के श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में लोग रक्तदान कर सकेंगे। दैनिक भास्कर ग्रुप के चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के 81वें जन्म दिवस को इस वर्ष प्रेरणा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। वे जीवनभर सामाजिक सरोकार और जनसेवा के लिए समर्पित रहे। समाज और देशहित को सर्वोपरि रखने की उनकी सोच आज भी भास्कर परिवार का मार्गदर्शन करती है। उनके आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए भास्कर ग्रुप यह शिविर लगा रहा है। इसका उद्घाटन शहर दक्षिणी के विधायक डा. नीलकंठ तिवारी करेंगे । 8-10 मिनट में कर सकते हैं रक्तदान स्वैच्छिक रक्तदाता सुरक्षित और कष्ट रहित प्रक्रिया के तहत 8-10 मिनट में रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदाता को ब्लड डोनर कार्ड दिया जाएगा। जिससे आवश्यकता पड़ने पर तीन माह तक निःशुल्क रक्त प्राप्त किया जा सकेगा। रक्तदान के लिए आवश्यक योग्यताएं हैं- आयु 18 से 60 वर्ष, वजन 45 किग्रा से अधिक, हीमोग्लोबिन 12.5 gm/dl से अधिक होना चाहिए। रक्तदान से 4 घंटे पहले आहार ले चुके हों। स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान के बाद सावधानियां भी महत्वपूर्ण हैं- खून लिया गया स्थान 10-15 मिनट दबाकर रखें। कम से कम 20 मिनट आराम करें। रिफ्रेशमेंट लें और दिन भर तरल पदार्थ अधिक पिएं। वाहन न चलाएं, धूप या गर्म स्थान पर न जाएं, भारी काम और कठिन एक्सरसाइज से बचें। धूम्रपान, मद्यपान और नशीले पदार्थों से दूर रहें। किसी समस्या की स्थिति में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।रक्तदान में भाग लेने के लिए आप इस 8400613161 नंबर पर संपर्क करें।


https://ift.tt/f7OpFX1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *