उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। यहां वो जहर खाने वाले बीएलओ मोहित चौधरी से मिलने लोकप्रिय अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दैनिक भास्कर से लंबी बातचीत करते हुए कई सवालों के जबाव भी दिए। अजय राय ने कहा- कांग्रेस पार्टी सभी बीएलओ के साथ है। 14 दिसंबर को पार्टी एक बड़ी रैली करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में जहरीला कफ सिरप बेचने वालों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन कब होगा। मोदी जी ने पूरे वाराणसी को बर्बाद कर दिया है। योगी जी अपने कठोर फैसलों की बात करते हैं तो बच्चों को जहर पिलाने वालों के खिलाफ कठोर एक्शन कब होगा। दैनिक भास्कर ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष से बातचीत की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सवाल- एसआईआर में जिन बीएलओ की मौतें हुईं आप उनके घर जा रहे हैं, पूरी प्रक्रिया पर क्या कहेंगे?
जवाब- SIR की प्रक्रिया पहले भी देश में हुई है। बेहद आसानी से हुई करीब सालों की प्रक्रिया हो रही है। लेकिन ये एसआईआर की प्रक्रिया एक जल्दबाजी का निर्णय है। ऐसे तो नहीं चलेगा, ये सारी चीजें बहुत दबाव वाली हैं। इससे पूरा सिस्टम कोलेप्स कर रहा है। जितनी भी घटनाएं घटी हैं ये सब इसको बताती हैं। बीएलओ सुसाइड कर रहे हैं। सरकारी तंत्र का पूरी तरह से मनोबल तोड़ा जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि फोर्थ क्लास में नौकरी मिलेगी। मैं इन सभी के दरवाजे पर जा रहा हूं। लेकिन देखने से साफ लग रहा है कि बीएलओ से दबाव में लेकर उल्टे सीधे काम कराए जा रहे हैं। उनसे जबरने भाजपा विरोधी लोगों के वोट कटवाए जा रहे हैं। बीएलओ बहुत डरे हुए हैं। हम उनके साथ हैं। सबसे बड़ी विडंबना ये है कि पहले लोगों को सरकारी नौकरी मिलती थी तो लगता था कि मेरे परिवार का उद्दार हो जाएगा। लेकिन अब सरकारी नौकरी और ऐसे काम उनके लिए अभिशाप हो गई है। एसआईआर का काम एक सही तरीके से एक लंबी प्रक्रिया है, जिसको सही से कराया जाए। ताकि लोगों को इसका लाभ मिले। सवाल- यूपी में SIR को 11 दिसंबर तक बढ़ाया गया, क्या सरकार डरी हुई है?
जवाब- वाकई भाजपा सरकार विपक्ष से डरी हुई है। यूपी तो अकेले इतना बड़ा राज्य है, यहां काम करने के लिए ज्यादा वक्त चाहिए। इसकी तुलना छोटे राज्यों या वहीं की आबादी से नहीं कर सकते। यूपी को पहले ही अभियान के लिए ज्यादा समय मिलना चाहिए था। लेकिन सरकार उतना समय नहीं दे रही, इससे स्पष्ट है कि यहां एसआईआर में गड़बड़ी हो रही है। सवाल- क्या काशी में बदलाव और विकास हुआ है? जवाब- बिल्कुल वहां बदलाव हुआ है। देखिए ये बदलाव है कि अब वहां प्रधानमंत्री के रहते हुए वहां बच्चों को जहर पिलाया जा रहा है। मोदी जी के आने से पहले वहां जहरीली कफ सिरप का काम नहीं चलता था। अब चल रहा है। ये बहुत बड़ी बात है क्योंकि दवा के नाम पर जहर दिया गया है। डेवलपमेंट में देखिए उन्होंने रामनगर में बंदरगाह बनवाया उसमें कितनी जहाजें गई हैं पता करा लीजिए। एक टीएफसी सेंटर बनाया है उसमें कितने रोजगार मिले हैं। रुद्राक्ष हॉल में कितने आयोजन हुए हैं। बनारस में कितनी फैक्ट्री लगी है कोई सिंगल नहीं लगा है। जिस अमूल की बात करते हैं वो भी 2016 का आया हुआ है मोदी जी ने केवल उसका फीता काटा है। वो भी पहले का आया हुआ है। एक वहां रोपवे बन रहा है। दुनिया के किसी देश में जहां डेंस पापुलेशन है वहां शहर के बीच रोप-वे नहीं होता। लेकिन बनारस शहर में रोपवे बन रहा पूरा शहर बर्बाद कर दिया। गंगाजी की सफाई के नाम पर आज भी 18 नाले गंगाजी में गिर रहे हैं। मैं काशी विश्वनाथ, बाबाजी का भक्त हूं इसलिए बता रहा हूं आज भी 18 नाले गंगाजी में गिर रहे हैं। काशी में सौंदर्यीकरण के नाम पर वहां का अक्षयवटवृक्ष जो देश में कुल 3 अक्षयवटवृक्ष हैं एक बोधगया, एक प्रयागराज और एक बनारस का उसे काट दिया गया। सारे मंदिर, शिवालय तोड़ डाले। बीएचयू अस्पताल का बुरा हाल है, कैंपस में पत्थर चल रहे हैं। कोई नया अस्पताल, विश्वविद्यालय, कारखाना, कॉलेज नहीं बना। सारे कारखाने गुजरात चले गए। बनारस को उन्होंने केवल ठगने का काम किया है, बनारस के लोगों को वो केवल ठग रहे हैं। पूरे गुजरात को डवलप किया बनारस को केवल बर्बाद किया है वहां के लोगों से झूठ बोला है और उनको ठगा है। सवाल- क्या मोदी, योगी सरकार में भ्रष्टाचार खत्म हुआ?
जवाब- भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में जहरीला कफ सिरप बच्चों को पिलाया जा रहा है। उसने सरकारी तंत्र, माफियाओं, अफसरों को बैठाया और 100 करोड़ से ऊपर के ऐसे काम हो रहे हैं। दवा जो जीवन देती है जिससे जीवन का रक्षक होता है उससे जीवन का भक्षण होता है। दवा की आड़ में जहर पिलाया जा रहा है। उनके घरों पर बुलडोजर कब चलेगा। योगी जी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं दावे करते हैं मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में मासूमों को जहर पिलाने का काम हो रहा है। इसका जिम्मेदार कौन है मैं विपक्ष हूं वहां चट्टान की तरह खड़ा हूं उनसे मैं जबाव ज़रुर चाहता हूं। मैं पूछता हूं कि कब इनके घर गिराए जाएंगे, पीएम के रहते हुए वहां वीवीआईपी क्षेत्र में ये सब जहर पिलाया जा रहा है। मोदी जी से मैं जबाव चाहता हूं कि कब कार्रवाई होगी। वहां जहरीला कफ सिरप पिलाया जा रहा है। उस अफसर ने पूरा तंत्र बिछा रखा है। सबको बैठाकर उसने सिस्टम सेट किया है। पीएम के संसदीय क्षेत्र में दवा के नाम पर जहर पिलाया जा रहा है। 100 करोड़ नहीं 1हजार करोड़ का काम हो रहा है। इसके ऊपर तो देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। कठोरतम सजा देनी चाहिए उसके घर पर योगीजी बुलडोजर कब चलाओगे। केवल साधारण लोगों पर कांग्रेस के लोगों के घर पर ही बुलडोजर चलाओगे। वो विदेश भाग गया, भाजपा के लोगों ने उसे दुबई भगा दिया। उसके सब भाजपा के लोगों के साथ फोटो हैं। वो भाजपा के कार्यक्रम करा रहे हैं। जो लोग बच्चों को मार रहे हैं उनको योगी सरकार संरक्षण दे रही है। एक तरफ अयोध्या में मोदी जी धर्मध्वजा फहरा रहे हैं, वहां बनारस में धर्म की नगरी में जहर पिलाया जा रहा है। ये सब मोदी जी के होते हुए हो रहा है। सवाल- धर्मनगरी काशी में भाजपा नेत्री के यहां सेक्स रैकेट मिला है?
जवाब-यही नहीं आप देखिए वहां कितने गलत काम हो रहे हैं पीएम के क्षेत्र में ये देखिए। पूरी भाजपा इसमें शामिल हैं। केवल वो नेत्री ही नहीं बल्कि भाजपा के तमाम विधायक, नेता इसमें शामिल हैं। इसकी जांच कराएं मोदी जी। मोदी जी की आड़ में वहां तमाम गलत काम हो रहे हैं। उनके नेता इन कामों में लिप्त हैं। सारा गलत काम पीएम के संसदीय क्षेत्र में हो रहा है। वहां सेक्स रैकेट चल रहे हैं। वहां जहरीला कफ सिरप पिलाया जा रहा है बच्चों को इसकी तह में जाएं, इसकी जांच कराएं तो सब जांच में सामने आ जाएगा। इसकी जांच पुलिस या एसटीएफ से नहीं बल्कि हाईकोर्ट के सिटिंग जजों से इसकी न्यायिक जांच कराई जाए सारा सच सामने आ जाएगा। जहरीला कफ सिरप पिलाने वाले ने भाजपा नेताओं को महंगी गाड़ियां दे रखी हैं। जांच में सब सामने आ जाएगा। सवाल- रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से एलओपी को क्यों नहीं मिलवाया गया?
जवाब- ये नरेंद्र मोदी जी की तानाशाही है। पहले ऐसा नहीं था भाजपा के समय भी अटल बिहारी जी के समय भी विपक्ष के लोगों से मिलवाया जाता था। एलओपी को मिलवाया जाता है। मैं पुतिन का स्वागत करता हूं लेकिन नरेंद्र मोदी जी उनसे क्यों नहीं मिलने दे रहे हैं ये वो ही जानें। मोदी जी तो जनता से घबराए हुए हैं। सवाल- सरकार ने इतनी तेजी से एसआईआर अभियान शुरू करा दिया, बिना ट्रेनिंग के बीएलओ फील्ड में उतार दिए, क्या ये सब आगामी पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव की वजह से किया है? जवाब-भाजपा सरकार विपक्ष से घबरा गई है। इसका परिणाम वो 2024 में देख चुकी है। अनट्रेंड बीएलओ, सफाईकर्मी तक की ड्यूटी लगा दी गई है। इसलिए जल्दबाजी क्योंकि फर्जीवाड़ा करना है। ये एसआईआर एक जल्दबाजी का निर्णय है। एमए, बीएड किए हुए को डीएम कहते हैं कि आपको फोर्थ क्लास की नौकरी मिलेगी। बीएलओ से उल्टे, सीधे काम सरकार कराना चाहती है। एसआईआर में 3 से 4 महीने का समय देना चाहिए, इसकी समीक्षा करनी चाहिए। नोटबंदी, जीएसटी लागू, लॉकडाउन सब सरकार की जल्दबाजी के निर्णय थे फेल हुए वैसा ही अब एसआईआर में हो रहा है। ज्ञानेश कुमार और भाजपा मिलकर लोकतंत्र का गला घोंटने की मंशा से लगे हुए हैं। लेकिन हम ये होने नहीं देंगे। सवाल- कानपुर में श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन के समय कांग्रेस के बड़े चेहरे नहीं पहुंचे?
जवाब-श्रीप्रकाश जी हमारे बड़े नेता रहे हैं,पूरी कांग्रेस पार्टी हम सभी दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। मैं अभी वेस्ट यूपी में हूं इसलिए मैं उनके परिवार से नहीं मिल पाया हूं, 7 तारीख को मैं परिवार से मिलने जाऊंगा। सवाल- मेरठ में भाजपा राज्यमंत्री पर फर्जीवाड़े से दलितों की जमीनें खरीदने का आरोप है, भाजपा में भ्रष्टाचार कम कैसे हुआ है?
जवाब- भाजपा की सरकार में नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा हो रहा है। मेरठ ही नहीं वाराणसी में आप देखिए क्या हो रहा है। हर जगह यही हाल है। राज्यमंत्री ने जिस तरह दलितों की जमीनों को झपटा है उसको लेकर हम शिकायत करेंगे, इस मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे। सवाल- पिछले 2 दशकों में पार्टी हाशिए पर आ गई है? इसकी वापसी के लिए क्या योजना है?
जवाब-अभी 14 दिसंबर को हम एसआईआर को लेकर एक बड़ी रैली कर रहे हैं। रामलीला मैदान में ये रैली होगी। जिसमें मुख्य रूप से पश्चिमी यूपी और एनसीआर को केंद्रित करते हुए आयोजित होगी। रैली में हर जिलों से कांग्रेस नेता शामिल होंगे। इसमें बीएलओ के साथ जो भेदभाव हो रहा है उसको लेकर हम ये रैली कर रहे हैं। उसमें हम महंगाई, शिक्षा, विकास, भ्रष्टाचार हर मुद्दे पर बोलेंगे। हमारा अगला विधानसभा का चुनाव भी इसी पर खड़ा होगा। पूरा वेस्ट यूपी हमारा इसमें डटेगा और ये ऐतिहासिक रैली होगी। सवाल- क्या SIR के बहाने मुस्लिमों के वोट काटने का काम हो रहा है?
जवाब-मुसलमान ही नहीं बल्कि वो सभी लोग जो भाजपा के विरोधी हैं। भाजपा विरोधी वोटरों का नाम लिस्ट से हटाने का काम हो रहा है। एसआईआर के बहाने भाजपा सरकार दूसरे दलों के वोटरों के नाम लिस्ट से हटवा रहा है। जिस अभियान को पूरा समय चाहिए, विधिवत तरीके से काम होना चाहिए वैसा कुछ नहीं हो रहा। एससी, अगड़े और जो भी लोग जो भाजपा से अलग अन्य पार्टियों के साथ हैं उनकी वोट काटे जा रही है। सवाल- मोहसिना किदवई, शाहनवाज राणा वेस्ट यूपी में कांग्रेस में बड़े चेहरे थे, अब खासतौर से वेस्ट यूपी में कांग्रेस का कोई बड़ा नाम, चेहरा नहीं दिखता?
जवाब- सहारनपुर से इमरान मसूद, दानिश अली हमारे बड़े नेता हैं। डॉली शर्मा भी गाजियाबाद से हैं जिन्होंने हालिया लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया। इनके अलावा भी तमाम नेता हैं जो लगातार पार्टी के लिए कर्मठता से काम कर रहे हैं। सवाल- सैफई में आर्यन यादव की शादी में आप नजर नहीं आए, जबकि भाजपा के मंत्री वहां पहुंचे, निमंत्रण नहीं था या आप गए नहीं?
जवाब- देखिए शादी, विवाह निजी आयोजन हैं, इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जा सकता, जोड़ना भी नहीं चाहिए। अपने घर के आयोजन में किसे बुलाना हैं, नहीं बुलाना ये व्यक्तिगत है। जिनको उन्होंने बुलाया, नहीं बुलाया ये राजनीति का हिस्सा नहीं है। सवाल- पंचायत चुनाव में सपा, कांग्रेस गठबंधन टूट गया है ऐसा क्यों?
जवाब- पंचायत का चुनाव तो सभी दल अलग लड़ते ही हैं। हम पूरी मजबूती से पंचायत चुनाव लडेंग़े और जीतकर आएंगे। हमने ये भी तय किया है कि जिसको विधानसभा लड़ना है वो पंचायत में हमारे प्रतयाशियों के साथ मजबूती से खड़ा है, मजबूती से चुनाव लड़ाए तो उनको हम विधानसभा में कंसिडर जरुर करेंगे। जब हम बूथ पर मजबूत रहेंगे, तभी तो हम आगे लड़ पाएंगे। सवाल- बसपा में नोएडा दलितों को साधने के लिए बड़ी रैली करने जा रही है? क्या कहेंगे
जवाब-बसपा पूरी तरह से भाजपा के साथ है। लखनऊ में रैली की तो धन्यवाद किसे दिया भाजपा को दिया। मायावती जी की अपनी जो पकड़ थी, कांशीराम की जो चीजें थी उसे मायावती ने पूरी तरह खत्म कर दिया है। मायावती जी तो अब भाजपा की कृपा पर चल रही हैं। मायावती जी ने अपना कैडर पूरी तरह खत्म कर दिया है उसे भाजपा को सौंप दिया है।
——————— ये खबर भी पढ़ें…. आजम के बेटे को फिर 7 साल की सजा:फर्जी जन्मतिथि पर पासपोर्ट बनवाया था, आजम के खिलाफ BJP विधायक की नई याचिका
सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सजा हुई है। रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में शुक्रवार को अब्दुल्ला को दोषी करार दिया। एक घंटे बाद उनको सजा सुनाई। 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। रामपुर जेल में बंद अब्दुल्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/ywCkzJr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply