DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘देश के 85 प्रतिशत मुस्लिम के पूर्वज राम थे’:अयोध्या में सांसद बृजभूषण शरण ने कहा-SIR में सबसे अधिक हिंदू वोट कट रहे

पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह शनिवार शाम अयोध्या में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने फिरोजपुर गांव के हनुमान सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मदन मित्रा के विवादित राम बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने न सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अपनी राय रखी, बल्कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। पूर्व सांसद ने कहा- ऐसे विवादित बयान समाज में भ्रम पैदा करते हैं, इसलिए सभी को अपने शब्दों में सावधानी बरतनी चाहिए। बृजभूषण बोले- देश के अधिकतर मुस्लिम भगवान राम की संतान हैं
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- देश के मुस्लिम सनातनी हैं। 10-15 प्रतिशत लोगों को छोड़ दें, तो अधिकांश मुस्लिम भगवान राम की संतान हैं। 3-4 पीढ़ी पहले तक सभी हिंदू ही थे। इस सृष्टि की शुरुआत मनु से मानी जाती है और परंपरा राम तक आती है। यदि आप यह कहते हैं कि राम मुस्लिम थे, तो हम आपकी बात मान लेते हैं, लेकिन तब यह भी मानना होगा कि आप स्वयं हिंदू थे। SIR में हिंदू के सबसे ज्यादा वोट कटे
इसके साथ ही बृजभूषण शरण सिंह ने एसआईआर प्रक्रिया पर कहा- इस प्रक्रिया में सबसे अधिक वोट हिंदू समाज के कट रहे हैं। सिर्फ गोंडा जिले में ब्राह्मण समाज के मतदाताओं के वोट सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि 4 से 5 करोड़ वोट एसआईआर प्रक्रिया के कारण कटेंगे, जिनमें सबसे बड़ा नुकसान हिंदू मतदाताओं का होगा। उन्होंने आगे कहा- यह सच्चाई जनता समझ चुकी है, लेकिन विपक्ष इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है। विपक्ष पहले से ही अपनी संभावित हार के लिए बहाना तलाश रहा है और चुनाव में हारने के बाद इसका ठीकरा एसआईआर प्रक्रिया पर फोड़ेगा। सपा सांसद के बयान पर बृजभूषण ने किया पलटवार
समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी के पर्यावरण से जुड़े बयान पर बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- उनका बयान अधूरा ज्ञान और असली मुद्दों से भटकाने वाला है। आरके चौधरी को प्रदूषण की असली वजह समझ में नहीं आती। ठंड से बचने के लिए जलने वाले अलाव और गरीबों के घरों में लकड़ी से बनने वाला खाना भी प्रदूषण फैलाता है, लेकिन इन पर कोई सवाल नहीं उठाता।” बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा- असल संकट पराली जलाने से पैदा हो रहा है। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर से यात्रा के दौरान स्पष्ट दिखाई देता है कि करीब 1000 फीट ऊपर तक पराली के धुएं की परत फैली रहती है, जो आम आदमी के फेफड़ों में जहर घोल रही है। यदि आरके चौधरी इस मुद्दे पर बोलते, तो देश को सच में फायदा होता। बृजभूषण शरण सिंह ने प्रशासन को घेरा
बृजभूषण शरण सिंह ने जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा- गोंडा, अयोध्या, बस्ती, बलिया और बिहार में एक भी कलेक्टर ने पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज नहीं कराया। यह प्रशासनिक विफलता है। उन्होंने कहा- हर विषय पर बिना समझ के ज्ञान बांटना ठीक नहीं है। यही लोग पहले भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, राम मंदिर और राम सेतु का विरोध करते रहे हैं, और अब समाज की परंपराओं पर सवाल उठा रहे हैं। बृजभूषण बोले- पराली जलाने को लेकर कानून बने बृजभूषण ने बताया- वायु प्रदूषण बढ़ने में उत्तर प्रदेश और बिहार की बड़ी भूमिका है। ईंट-भट्ठों को लेकर तो कानून हैं, लेकिन पराली जलाने पर कोई ठोस कानून नहीं है। अगर आम आदमी को जिंदा रखना है, तो किसानों को मुआवजा देना होगा और ऐसी मशीनें उपलब्ध करानी होंगी, जिससे पराली सुरक्षित तरीके से नष्ट की जा सके। अब जानिए आरके चौधरी ने क्या कहा था?
आरके चौधरी ने दाह संस्कार और होलिका दहन से निकलने वाली गैसों को वायु प्रदूषण का मुख्य कारण बताया था। उन्होंने कहा था कि लकड़ी से शवदाह करने पर कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोआक्साइड जैसी जहरीली गैसें निकलती हैं, जिससे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा घटती है और प्रदूषण बढ़ता है। ————- ये भी पढ़ें- ‘पंकज चौधरी की कृपादृष्टि देश के खजाने पर’:जेपी नड्डा के सामने बोले ब्रजेश पाठक- लखनऊ और KGMU पर भी कृपा कीजिए लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूपी बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज चौधरी से कहा- आपकी कृपादृष्टि देश के खजाने पर है। वही कृपा लखनऊ और KGMU पर भी कीजिए। यह बात उन्होंने KGMU के 21वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सामने कही। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/TDk9LVQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *