गाजियाबाद में सोमवार को भारत के सबसे लंबे व दुनिया के दूसरे नम्बर सबसे लंबे इंसान करन सिंह गाजियाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने गौसेवक और भारत गौरव अवार्डी मोहित गुर्जर और समाजसेवी गौरव बंसल से मुलाकात की। इस विशेष अवसर पर शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला और लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इतने लंबे इंसान को देखकर लोगों में उनसे मिलने की और सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई। शॉपिंग करने के लिए पहुंचे गाजियाबाद गाजियाबाद आगमन के बाद करण सिंह ने मोहित गुर्जर और गौरव बंसल के साथ शगुन स्वीट्स का दौरा किया। इस दौरान उनका शगुन स्वीट्स की ओर से भव्य स्वागत किया गया। दुकान के मालिक हर्ष बंसल ने करण सिंह और मोहत गुर्जर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर हर्ष बंसल ने कहा कि गाज़ियाबाद के लिए गर्व का क्षण है कि विश्व प्रसिद्ध व्यक्तित्व करण सिंह और देशसेवा में अग्रणी मोहत गुर्जर हमारे यहां आए। समाजसेवी गौरव बंसल ने भी करण सिंह और मोहित गुर्जर को राधा कृष्ण की चांदी की छवि देकर विशेष सम्मान किया। इस मौके पर करण सिंह ने गौरव बंसल के साथ भोजन भी किया और अपने जूते का नाप भी दिलवाया। करण आज गाजियाबाद में शॉपिंग करने पहुंचे थे, न तो उनके पैर का जूता मिला और न ही अन्य कपड़े। 8 फीट 2 इंच हाइट मेरठ निवासी करण सिंह ने बताया कि वह अभी 18 वर्ष के हैं और उनकी हाइट 8.2 फीट है। उन्होंने बताया कि तुर्की के सुल्तान कोसेन उनसे बस कुछ इंच ही लंबे हैं। करण को भरोसा है कि उम्र के साथ वह इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगे। करण सिंह का जन्म भी खास रहा, वह दुनिया के सबसे भारी और लंबे नवजात शिशु के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं। जन्म के समय उनकी लंबाई 3 फीट और वजन 8.87 किलोग्राम था। करण के पिता संजय सिंह की लंबाई 6.5 फीट है, जबकि उनकी मां श्वेतलाना 7 फीट लंबी हैं। श्वेतलाना बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच भी रह चुकी हैं। करण सिंह की अप्रत्याशित ऊँचाई और मोहित गुर्जर की लोकप्रियता के चलते शगुन स्वीट्स में फोटो और वीडियो लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इस मौके पर मयंक सूद फाउंडर हैप्पी टेल्स फाउंडेशन व अंकित पाल भी मौजूद रहे।
https://ift.tt/0j9yQ1p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply