DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देशभर से 136 आवेदन..22 स्टार्टअपों और 12 शोध का चयन:चयनित स्टार्टअपों को 5 करोड़ देगा आईआईटी, संस्थान ने जारी किया नोटिफिकेशन

आईआईटी बीएचयू अपने आई-डीएपीटी हब फाउंडेशन के जरिए चयनित स्टार्टअपों को पांच करोड़ रुपये की अनुदान राशि देगा। यह वित्तीय सहायता नवाचार को बढ़ावा देने और कृषि, स्वास्थ्य, रक्षा, दूरसंचार, ऊर्जा, शिक्षा, वित्त, ड्रोन तकनीक सहित कई क्षेत्रों में नए एवं व्यावसायिक रूप से उपयोगी प्रौद्योगिकियों के विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी जा रही है। 12 शोध का हुआ चयन हब के परियोजना निदेशक प्रो. आरएस सिंह ने बताया कि जुलाई-2025 में शुरू किए गए स्टार्टअप इनक्यूबेशन कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर से कुल 136 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद 22 स्टार्टअपों का चयन किया गया। इसी प्रकार आई-डीएपीटी वेबसाइट पर जारी कॉल फॉर रिसर्च प्रपोज़ल के अंतर्गत प्राप्त 21 आवेदनों में 12 शोध परियोजनाएं चुनी गईं। इन चयनित स्टार्टअप और शोध परियोजनाओं को मिलाकर कुल लगभग ₹5 करोड़ की अनुदान राशि जारी की जाएगी। प्रो. सिंह ने बताया कि शोधकर्ता कॉल फॉर रिसर्च प्रपोजल और चाणक्य फेलोशिप के अंतर्गत आवेदन करना जारी रख सकते हैं। इसके अतिरिक्त 12 नवंबर को शुरू किए गए स्टार्टअप इनक्यूबेशन कार्यक्रम के अंतर्गत चुने गए हर स्टार्टअप को ₹1 करोड़ तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। निर्देशक ने दी बधाई आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि आईडीएपीटी हब फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य मेक इन इंडिया, विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत जैसे राष्ट्रीय अभियानों के अनुरूप एक सशक्त नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करना है। अनुसंधान एवं विकास के डीन प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि आईडीएपीटी नवप्रवर्तकों और शोधकर्ताओं के लिए डेटा एनालिटिक्स एवं प्रेडिक्टिव टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने वाले कई कार्यक्रम संचालित करता है।


https://ift.tt/NtoOKd5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *